आज हम इस आर्टिकल मे समझेंगे Live Cricket Match कैसे देखें? यदि आप ऑनलाइन cricket match देखना चाहते हैं और आप भी समय न मिलने पर अपने मोबाइल मे क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है यहाँ दी गई जानकारी के माध्यम से आप क्रिकेट देखने से संबन्धित इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं।
क्रिकेट दुनिया भर मे खेला जाने वाला एक महत्वपूर्ण गेम है और भारत मे कुछ ज्यादा ही इसका क्रेज देखने को मिलता है और अब क्रिकेट मैच की हर कैटेगरी को यहाँ काफी पसंद किया जाता है इसके अंतर्गत T twenty, World cup या Test match सभी प्रकार के मैच भारत मे खूब पसंद किए जाते हैं और लोग इन मैच को देखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और इसी क्रेज को देखते हुये हम आपको बताएँगे live cricket match कैसे देखें इंटरनेट की मदद से अपने मोबाइल पर।
Live Cricket Match कैसे देखें जाने आसान तरीकों के बारे मे
अक्सर जब भारत का मैच होता है तो सभी लोग अपने घरों मे टीवी के सामने बैठ जाते हैं और क्रिकेट मैच का लुप्त उठाते हैं लेकिन मुसीबत तब आती है जब इंडिया और पाकिस्तान जैसा शानदार मुक़ाबला हो और आपको ऑफिस या काम पर जाना पड़ जाता है।
ऐसी कंडिशन मे हमे क्रिकेट मैच देखने के लिए टीवी तो नहीं मिलती लेकिन हमारा मोबाइल हमारे पास जरूर होता है और फिर हमारे मन मे यह सवाल आता है की अपने मोबाइल मे मैच कैसे देख सकते हैं?
तो चलिये इसके बारे मे हम कुछ प्लैटफ़ार्म के बारे मे बताएँगे जहां आप live cricket देख सकते हैं।
Live Cricket Match देखने वाला App
आज के समय मे हर कोई smart phone का इस्तेमाल करता है और उसमे उपस्थित मोबाइल एप हमारी कई प्रकार के कामो मे हेल्प करती है चलिये अब समझते है मोबाइल app की मदद से ऑनलाइन क्रिकेट मैच अपने मोबाइल मे कैसे देखें? हम यहाँ कुछ apps के बारे मे जानेंगे जिसकी हेल्प से आप क्रिकेट देख सकते हैं।
Jio Tv
यदि आप एक jio user हैं तो यह एप आपके लिए है आपको live match देखने के सिंपली इस एप को गूगल play store से download करना है और आप यहाँ मौजूद ऑनलाइन चेनल के माध्यम से आसानी के साथ ऑनलाइन क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं।
Hotstar
Hotstar भी एक बेहद पॉपुलर एप है यह ऑनलाइन live tv देखने वाला एक कमाल का एप है जिसकी सहायता से आप आसानी के साथ अपने मोबाइल मे live cricket देख सकते हैं Hotstar पर आपको
कई sport चेनल देखने को मिलते हैं जहां ऑनलाइन क्रिकेट मैच चलते हैं।
Live Net Tv
यह भी एक पॉपुलर मोबाइल एप है जिसे आप गूगल play store से download कर सकते हैं और इस एप मे भी आपको live tv देखने का मौका मिलता है जहां आपको category wise कई चेनल देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप live cricket भी देख सकते हैं।
Live cricket match देखें website पर
यदि आप एप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप पर क्रिकेट का लुप्त लेना चाहते हैं तो आप सिर्फ एक इंटरनेट कनैक्शन की मदद से ऑनलाइन live cricket match देख
सकते हैं। चलिये match देखने वाली कुछ website के बारे मे जान लेते हैं।
Crictime
यह एक ऑनलाइन मैच देखने के लिए अच्छी वैबसाइट है और इसकी हेल्प से आप ऑनलाइन live cricket match देख सकते हैं यहाँ आप जैसे इस website पर जाएंगे आपको यहाँ live match के बारे मे पता चल जाएगा और आप इसे देख भी सकते हैं।
Smartcric
यह भी ऑनलाइन क्रिकेट देखने मैच देखने के लिए एक पॉपुलर वैबसाइट है यदि आप ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो आप आपको simple इस website पर जाना है जहां live चलने वाले क्रिकेट मैच की जानकारी आपको मिल जाती है और आप मैच को ऑनलाइन वॉच कर सकते हैं।
Live cricket match score कैसे देखें?
यदि आप busy सेड्यूल के चलते मैच नहीं देख सकते हैं लेकिन आपकी live score जानने की इच्छा है तो आप अपने मोबाइल मे live score आसानी के साथ देख सकते हैं इसके लिए आप नीचे लिखे किसी भी प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर सकते हैं जहां आपको ताजा अपडेट मिल जाता है।
CricBuzz
इस website पर दुनिया भर मे चल रहे क्रिकेट मैच के Live score चेक कर सकते हैं आप यदि केवल score देखना चाहते हैं तो आप इस platform का इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ आपको cricket की ताजा update मिल जाती है।
Espnceicinfo
यह भी क्रिकेट मैच की जानकारी प्रदान करने के लिए बेस्ट प्लैटफ़ार्म है यहाँ से आप live चल रहे क्रिकेट मैच के score का पता लगा सकते हैं और यहाँ से भी आपको पल पल का अपडेट मिलता रहता है।
इस प्रकार से आप यदि घर पर टीवी नहीं देख सकते हैं और आप किसी अन्य काम से घर से बाहर हैं और cricket match लुप्त लेना चाहते हैं तो आप online cricket match या live cricket streaming देख
सकते हैं इसके लिए आपके पास सिर्फ डिवाइस मे इंटरनेट कनैक्शन होना चाहिए। साथ ही हमने यह भी बताया यदि आप केवल score जानने के इच्छुक हैं तो आप उसे भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- Freelancing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- Facebook Page से पैसे कैसे कमाएँ
- SoundCloud App क्या है इसे कैसे Use करें?
अब आप सभी क्रिकेटप्रेमी समझ गए होंगे Live Cricket Match कैसे देखें? यहाँ बताए गए सभी तरीके लेटैस्ट अपडेट के अनुसार बताए गए हैं जिसमे बदलाव भी संभव है यहाँ आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको कोई अन्य प्लैटफ़ार्म पसंद है तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है।