नया साल New year 2025 आते ही WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कुछ खास फेस्टिव फीचर्स पेश किए हैं। इन फीचर्स को WhatsApp ने खासतौर पर नए साल की खुशियों को और खास बनाने के लिए डिज़ाइन किया है। whatsapp आज के टाइम पर एक बहुत ही यूजफूल एप बन चुका है जो हर एक मोबाइल मे उपलब्ध रहता है, समय के साथ इस एप मे कई तरह के बदलाव भी होते रहे हैं ऐसे मे इस बार न्यू इयर के मौके पर भी whatsapp customer के लिए कई नए शानदार whatsapp festive features लाने की तैयारी मे है। आइए जानते हैं इन तीन शानदार फीचर्स के बारे में, जिन्हें आपको जरूर आज़माना चाहिए।
WhatsApp के नए साल 2025 अपडेट
Whatsapp latest update का इंतजार हर एक whatsapp user को होता है ऐसे मे हम आपको 2025 whatsapp के नए अपडेट को बताने संबन्धित इस पोस्ट को लेकर आए हैं। यहाँ आप जानेंगे की आखिर whatsapp festive features के नए update मे क्या कुछ खास मिलने वाला है। New year पर मिलने वाले ये खास फीचर्स कुछ ही समय के लिए users के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं ऐसे मे आपको इस बात का ख्याल रखना है की आप सही समय पर इसे इस्तेमाल कर सकें।
1. नए साल के स्पेशल स्टिकर्स और GIFs
नए साल का जश्न WhatsApp पर बिना स्टिकर्स और GIFs के अधूरा है। इस बार WhatsApp ने खास नए साल 2025 के लिए एनिमेटेड और कस्टमाइज़्ड स्टिकर्स का नया पैक लॉन्च किया है। आप इन स्टिकर्स और GIFs को WhatsApp के Sticker Store से डाउनलोड कर सकते हैं। नए साल पर Happy new year wish करने के लिए लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने दोस्तों व फॅमिली मेम्बर्स को send कर सकते हैं।
- कैसे इस्तेमाल करें?
- चैट ओपन करें।
- इमोजी आइकन पर टैप करें।
- स्टिकर टैब में जाएं और नए साल के स्टिकर पैक को ऐड करें।
2. फेस्टिव वॉयस नोट्स में नया साउंड इफेक्ट
WhatsApp ने वॉयस नोट्स में नया साउंड इफेक्ट जोड़ने का फीचर लॉन्च किया है। अब आप अपने वॉयस मैसेज में नए साल का खास बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड कर सकते हैं। यह एक मजेदार फीचर हो सकता है जिसका इस्तेमाल आप अपने मेसेजेस को वॉइस के रूप मे भेजने के लिए कर सकते हैं।
- कैसे इस्तेमाल करें?
- वॉयस रिकॉर्डिंग बटन को दबाकर रखें।
- बैकग्राउंड में म्यूजिक सेलेक्ट करें।
- रिकॉर्डिंग भेजें और अपने दोस्तों को सरप्राइज दें।
3. ग्रुप चैट के लिए फेस्टिव थीम
WhatsApp ने ग्रुप चैट्स को और खास बनाने के लिए फेस्टिव थीम लॉन्च की है। अब आप अपने ग्रुप बैकग्राउंड को नए साल के टेम्प्लेट्स से सजा सकते हैं। नए साल के मौके पर मिलने का वाला यह फीचर्स आपके whatsapp chat के एक्सपिरियन्स को और स्पेशल बना सकता है।
- कैसे सेट करें?
- ग्रुप चैट ओपन करें।
- सेटिंग्स में जाएं और ‘Wallpaper and Theme’ ऑप्शन चुनें।
- नया फेस्टिव थीम लगाएं और जश्न का मजा लें।
जल्दी करें, ये फीचर्स हैं लिमिटेड टाइम के लिए
WhatsApp के ये सभी फेस्टिव फीचर्स लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध हैं। 31 जनवरी 2025 तक आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। तो देर न करें और इन शानदार फीचर्स का फायदा उठाएं। दोस्तों इन शानदार फीचर्स को users के लिए नए साल के मौके पर दिया जा रहा है जिसे आप इस्तेमाल कर इसका लाभ ले सकते हैं।
नए साल की शुभकामनाएं
WhatsApp के इन फीचर्स के साथ अपने नए साल को और खास बनाएं। अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन्हें शेयर करें और इस नए साल को यादगार बनाएं। इस तरह के नए फीचर्स को एक्सैस करने के लिए आप अपने मोबाइल मे whatsapp का latest version जरूर इन्स्टाल करें और अपने व्हात्सप्प को अपडेट करें।