Disclaimer page कैसे बनाएँ blog website के लिए यह उन सभी के लिए जानना बहुत ही आवश्यक है जिन लोगो ने अपना ब्लॉग तो बना लिया है लेकिन अभी तक उस पर disclaimer page नहीं बनाया है किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट को प्रोफेशनल बनाने के लिए उसमे आपको जरूरी पेज को बनाना होता है जिसके अंतर्गत आप प्राइवसी पॉलिसी, अबाउट अस, कांटैक्ट अस, और disclaimer के पेज को बना सकते हैं तो चलिये आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की disclaimer page कैसे बनाएँ।
किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट के लिए ये इन pages को बनाना बहुत ही जरूरी होता है और इन pages की वजह से आप google adsense का अप्रूवल भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं मतलब कई बार google adsense केवल इसी वजह से रिजैक्ट होता है क्योंकि आपके ब्लॉग पर प्रोपर पेज नहीं बने होते हैं इसलिए इन pages को बनाना बहुत ही जरूरी होता है जिसमे disclaimer का पेज भी शामिल है इसे बनाने के लिए आपको बहुत ही कम समय लगता है यहाँ आपको कुछ कुछ डिटेल्स के अलावा कुछ भी लिखना नहीं होता है और फ्री मे आपका page बनकर तैयार हो जाता है।
Disclaimer page कैसे बनाएँ blog website के लिए
आज हम इस article मे जानेंगे की कैसे हम online tool की मदद से अपने ब्लॉग वैबसाइट के लिए disclaimer पेज बना सकते हैं यहाँ आप बस यहाँ बताई गई कुछ सिम्पल सी स्टेप्स को फॉलो करो और आप कुछ ही देर मे एक अच्छा सा Disclaimer page बना सकते हैं।
आइये समझते हैं अपने ब्लॉग व वैबसाइट के लिए कैसे Disclaimer page को बनाएँ
1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र मे Google open करें
2. अब आप google पर disclaimer page generator लिखकर सर्च करें
3. अब हम यहाँ disclaimergenerator.net का इस्तेमाल करेंगे
4. सबसे पहले आप इस tool को ओपन करें या ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करें
5. अब आपके सामने राइट साइड मे एक form दिखाई देगा
6. अब इस form को आप full fill करें इसके अंतर्गत आप ये जानकारी भरें:-
• Your Company Name
• Your Website Name
• Your Website URL
7. इस जानकारी को भरने के बाद आप next के बटन पर क्लिक करें
8. अब आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ और जानकारी भरना है जैसे:-
• Country
• State
• Your Email Address
9. इस जानकारी को भरने के बाद आप Generate my Disclaimer page पर क्लिक करें
10. अब आपके सामने आपका disclaimer का पेज बनकर ready हो जाएगा जिसे अब आप अपने ब्लॉग के लिए उपयोग कर सकते हैं।
अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की disclaimer पेज को कैसे ब्लॉग से जोड़ें तो चलिये इसे भी step by step समझ लेते हैं जिससे आपको Disclaimer पेज बनाने मे कोई भी प्रॉब्लम न हो।
ब्लॉगर मे disclaimer पेज कैसे ad करें
दोस्तो यदि आपने अपने ब्लॉग के अनुसार सही से Disclaimer पेज बना लिया है तो अब आपको इसे अपने ब्लॉग मे जोड़ना होगा जिससे आप इस प्रोसैस को कंप्लीट कर सकें।
Step1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर का डेशबोर्ड ओपन करें
Step2. अब आप page पर क्लिक करें और उसके बाद new page के option पर क्लिक करें
Step3. अब आप Title मे Disclaimer लिखें
Step4. और नीचे दिये खाली page मे disclaimer के डाटा को pest करें जो आपने generate किया
Step5. अब आप इस page को publish करें।
इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर online tool की मदद से मिनटों मे Disclaimer के पेज को बना सकते हैं, अब आप समझ ही गए होंगे की किस प्रकार disclaimer का पेज बनाया जाता है और इससे आपको जरूर कुछ न कुछ लाभ जरूर मिलेगा।
उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी जिसमे हमने जाना Disclaimer page कैसे बनाएँ blog website के लिए आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं