आज हम जानेंगे ब्लॉग को Yahoo Bing search engine मे कैसे सबमिट करें गूगल के बारे मे तो आप सभी जानते हैं यह बहुत ही पोपुलर और सबसे बड़ा सर्च इंजिन है लेकिन इसके अलावा Yahoo Bing जैसे सर्च इंजिन का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है एसे मे यदि आप अपने ब्लॉग को याहू बिंग जैसे search engine मे submit करते हैं तो आपको इससे अच्छा लाभ मिल सकता है।
अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने के लिए उसका google मे रैंक होना बहुत ही आवश्यक होता है लेकिन google के अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण सर्च इंजिन है जिनमे हम अपने ब्लॉग को submit कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं जिससे हमारे ब्लॉग पर आने वाले traffic की मात्रा बढ़ने लगती है।
ब्लॉग को Yahoo Bing search engine मे कैसे सबमिट करें
सामान्यतः हम अपने ब्लॉग को जब गूगल मे सबमिट करते हैं तो इसके लिए हम Google search console का उपयोग करते हैं और यह काम हमे ब्लॉग बनाने के साथ ही कर लेना चाहिए जिससे हम अपने ब्लॉग को गूगल मे देख सकें।
यदि अभी तक आपने अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल मे सबमिट नहीं किया है तो पहले आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल मे जरूर सबमिट करें उसके बाद आप yahoo bing मे सबमिट करें यदि आप जानना चाहते हैं की ब्लॉग को google search console मे कैसे submit करें तो इसे जरूर पढ़ें।
Yahoo Bing क्या है?
जिस प्रकार से गूगल एक सर्च इंजिन है और हम गूगल मे किसी भी क्वेरी या सवाल को सर्च करते हैं और वहाँ से हमे रिज़ल्ट के रूप मे कई आन्सर मिलते हैं ठीक उसी प्रकार से yahoo bing भी सर्च इंजिन है इनके माध्यम से भी कई प्रकार की सर्च की जाती है।
क्या Yahoo और Bing एक है?
बहुत से लोगो के मन मे सवाल आता है की क्या याहू और बिंग एक ही है तो इसका जवाब है हाँ। जी हाँ yahoo और Bing का विलय 2010 मे हो चुका है, पहले ये दोनों ही अलग अलग सर्च इंजिन के रूप मे काम करते है लेकिन अब दोनों एक ही सर्च इंजिन है।
ब्लॉग को Yahoo Bing search engine मे कैसे सबमिट किया जाता है step by step
आइये हम कुछ points की मदद से समझते हैं की कैसे हम अपने ब्लॉग को yahoo bing के search engine मे लेकर आयें।
1. सबसे पहले आप अपने browser मे Bing webmaster tool search कर open करें
2. अब आप sign in option पर click करें
3. अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जहां से आप अपने ब्लॉग bing मे सबमिट कर सकते हैं
• पहले का ऑप्शन का उपयोग तब करें यदि आपने अपने ब्लॉग को google search console मे पहले ही सबमिट कर दिया हो
• दूसरे ऑप्शन का उपयोग तब करें जब आपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल मे सबमिट न किया हो।
उम्मीद है आपने अपने ब्लॉग को पहले गूगल सर्च कंसोल मे जरूर submit किया होगा।
4. अब आप Import Option पर क्लिक करें।
5. अब यह आपके google search console से डाटा को Import कर लेगा
6. अब यहाँ आपकी website या blog का नाम आ जाएगा उसके बाद आप Import पर क्लिक करें।
If any of the numbers win, the player is paid 11 to 1.
It is close to impossible to make money from something that
one is not good at.