इन आदतों से होती है कम होती है आपकी वैल्यू: हम इंसान धरती पर मौजूद सबसे चतुर प्राणियों में शुमार है। इंसान के अंदर एक दूसरे को समझने की अद्भुत शक्ति मौजूद है और हम सभी इंसान मिलकर अपने आसपास एक बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद है जो अपनी आदतों की वजह से जाने जाते हैं अच्छी आदतों वाले इंसान की हर कोई वैल्यू करता है और उसे पसंद करता है वहीं दूसरी ओर यदि आपकी आदतें खराब है तो इसका खामियाजा भी आपको भुगतना पड़ता है।
यह आर्टिकल सभी पाठकों के लिए इंफॉर्मेटिव होने वाला है क्योंकि इसमें हम जानेंगे इंसानों में पाई जाने वाली कुछ ऐसी बुरी आदतों के बारे में जिसके कारण अन्य व्यक्ति उससे दूर रहना ही पसंद करते हैं। यदि आप एक अच्छे इंसान बनना चाहते हैं तो अपनी आदतों को अच्छा रखें और यदि आपने इनमें से कुछ बुरी आदतें हैं तो उन्हें आज ही बदल डालें। तो चलिए इस जानकारी से भरे आर्टिकल को शुरू करते हैं।
इन आदतों से होती है कम होती है आपकी वैल्यू
किसी भी व्यक्ति का अच्छा या बुरा व्यक्तित्व उसकी आदतों से पता चलता है। समाज में आपका रवैया बताता है आपके बिहेवियर के बारे में और एक अच्छी आदतों वाले व्यक्ति की समाज में इज्जत होती है और लोग उसके साथ मिल जुलकर रहकर पसंद करते हैं। वहीं गलत आदतों वाले व्यक्ति से सभी दूरी बनाना पसंद करते हैं। इन आदतों को जानना बहुत जरूरी है जिन्हें समाज में लोग पसंद नहीं करते है।
दूसरों की कमियां निकलना
आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो अक्सर हमेशा दूसरों में कमियां निकलते हैं। इस तरह के व्यक्ति आपके ऑफिस कलीग्स, क्लासमेट या पड़ोसी भी हो सकते हैं। ये लोग हमेशा किसी न किसी व्यक्ति को टारगेट बनाकर उसमें कमियां निकालते हैं और उसे निचा दिखाने की कोशिश करते है। ऐसे कमियां निकालते वाले लोग अक्सर समाज में पसंद नहीं किए जाते है और इनकी नेगेटिव विचारधारा से लोग इनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं।
शेखी बघारने वाले लोग
इस लिस्ट में इस तरह के व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है जो लोग हमेशा शेखी बघारते हुए मिलते है। इनके सामने किसी और की बिल्कुल भी नहीं चलती है और ये लोग हमेशा अपने आपकी को ही सर्वेश्रेष्ठ बताते हुए नहीं थकते हैं। ये लोग अक्सर हर तरह के लोगों के सामने अपना ज्ञान झड़ना शुरू कर देते हैं और कुछ समय के पश्चात लोग इनसे बचकर भागने लगते हैं।
इगो अहंकार वाले व्यक्ति
सभी इस बात को भली भांति जानते है कि इगो, घमंड या अहंकार करना सही नहीं है लेकिन लोग तब भी अनजाने में इसके शिकार हो जाते है। किसी के पास थोड़ी मात्रा में धन आ जाता है तो उसके रवैए में काफी इगो झलकने लगता है। किसी की नौकरी लग जाए, नई कार खरीद ले तो उसी में लोग अपना घमंड दिखाने लगते हैं और ऐसे ने लोग अक्सर समाज में नापसंद किए जाते हैं अगर आपके अंदर भी इस तरह की आदत है तो इसे बदलने की जरूरत है।
झुठ बोलने की आदत
झूठ बोलने की आदत किसी को भी पसंद नहीं आती है, जैसा कि आप जानते हैं झूठ बोलना हमारे समाज में पाप मन जाता है लेकिन फिर भी थोड़ा झूठ तो हर कोई बोलता है लेकिन यदि आपकी झूठ बोलने की आदत बन गई है तो इससे आपको प्रॉब्लम हो सकती बार बार झूठ बोलने की बात धीरे धीरे उजागर हो जाएगी और झूठे व्यक्ति के पास कोई भी जाना पसंद नहीं करता है।
दूसरों के काम का क्रेडिट लेना
हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग भी पाए जाते हैं जो किसी और की मेहनत को अपना बताकर क्रेडिट ले जाते हैं। ऐसे लोग हमेशा खुद कुछ नहीं करते हैं और हमेशा ऐसे किसी काम के बारे जानने की कोशिश करते हैं जिसका श्रेय उन्हें मिल सके। ऐसे लोगों से सभी बचकर रहना पसंद करते हैं।
पीठ पीछे बुराई करना
ऐसे लोग अक्सर समाज में पाए जाते हैं जो किसी के न होने पर उनकी जमकर बुराई करते हैं और उसके सामने आने पर चुप रहते हैं। इस तरह के लोग ऑफिस में, क्लास में, मोहल्ले या पड़ोस में सभी जगह पाए जाते हैं। इस तरह के लोग अक्सर सभी में कुछ न कुछ कमियां निकालकर उनकी बुराई करते हैं और इनका यह काम बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है। इस तरह के लोग जल्द ही सबकी नजरों में आ जाते हैं और बुराई करते हुए पकड़े जाते हैं। ऐसे लोगों को अक्सर समाज के द्वारा नापसंद किया जाता है।
चापलूसी करना
इस तरह के लोग अक्सर ऑफिस में देखने को मिलते हैं जो बॉस की जमकर चापलूसी करते हैं और ऐसे वाह वही पाने के लिए अपने ही साथी कलीग्स की भी बुराई करने से नहीं चूकते है। इस तरह के लोग बॉस की नजर में ऊपर उठने और तरक्की पाने के लिए ऐसा करते हैं। लेकिन इस तरह के लोग अपने ही आसपास के लोगों के द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किए जाते हैं।
जलन की भावना होना
अक्सर आप जब भी किसी तरह की तरक्की प्राप्त करते हैं तो आपको लोग बधाइयां देते है लेकिन आपके ही कई चाहने वाले लोग आपकी तरक्की से जलन करते हैं। जब भी आपके लिए कोई खुशी का मौका होता है या जीवन में आपको कोई अचीवमेंट मिलता है तो कई रिश्तेदारों या दोस्तों को आपकी खुशी से जलन होने लगती है। लेकिन समाज में इस तरह के लोगों को अक्सर पसंद नहीं किया जाता है। यदि आपके अंदर भी इस तरह की आदत है तो आपको अपने आप ने बदलाव करने की जरूरत है।
लोगों की रिस्पेक्ट न करना
हर एक व्यक्ति अपनी खुद की शील्ड रिस्पेक्ट करता है ऐसे में वह यह चाहता है कि सामने वाला भी उसकी इज्जत करे। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने आगे किसी की भी चलने नहीं देते हैं। ऐसे लोग अक्सर अपने से छोटे लोगों की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं जिससे उनकी वैल्यू अन्य लोगों में कम होने लगती है। इसलिए छोटे बड़े का भेदभाव न करते हुए बड़े छोटे गरीब अमीर सबकी इज्जत करना चाहिए।
डिस्क्रिप्शन
दोस्तों यहां हमने आपके सामने कुछ ऐसे प्वाइंट रखे जिसे पढ़कर आप यह समझ सकते हैं कि कैसे आप अपनी आदतों में बदलाव कर समाज में अच्छे व्यक्ति बन सकते हैं। यहां हमने ऐसी बुरी आदतों के बारे में बताया है जिसे आप छोड़ सकते हैं क्योंकि ये आदतें आपको एक बुरा इंसान बनती है।
आकर्षण का सिद्धांत और रहस्य (The Law of Attraction in Hindi)