आज के समय मे हर कोई जाने अंजाने एआई मतलब Artificial Intelligence का इस्तेमाल कर रहा है, जो की मानव जीवन मे एक क्रांतिकारी बदलाव है। चूंकि technology इसी तरह से हमेशा से ही तेज गति से आगे बढ़ती है लेकिन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस कुछ ज्यादा ही तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। इंटरनेट पर रोजाना नए AI technology के बारे मे सुनने को मिलता है लेकिन जरूरी नहीं की हर किसी को इसके बारे मे सभी जानकारी हो। ऐसे मे जिसे इसके बारे मे नहीं पता होता है वो कहीं न कहीं पिछड़ सा जाता है।
तकनीक की दुनिया मे कई तरह के होने वाले बदलाव का असर सीधा लोगों के ऊपर पड़ता है और इसमे एआई का एक महत्वपूर्ण भाग रहा है। जहां देखने को मिल रहा है की एआई की जानकारी न होने के कारण कई लोगों की जॉब चली गयी है या जॉब पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जो लोग इसका बखूबी इस्तेमाल कर अविश्वासनीय तरीके से काम कर रहे हैं और ऑफिस मे बॉस या मैनेजर को खुश कर रहे हैं कहीं न कहीं Human Thinking Ability के कमजोर होने से परेशान है।
अब आप लोग सोच रहे होंगे अब ये क्या बला है भला जिसे एआई का अच्छा खासा ज्ञान और job मे अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो वो भला कैसे सोचने समझने की क्षमता कम होने से परेशान हो सकता है तो चलिये इसी बारे मे आज चर्चा करते हैं और आपको बताते है, कि कैसे मनुष्य Artificial Intelligence AI Dependency के कारण मानसिक रूप से कमजोर हो रहा है AI का इंसानी दिमाग पर असर कैसे हो रहा है और घबराइए नहीं इससे कैसे बचा जाये इसके बारे मे भी जानेंगे।
Artificial Intelligence मानव दिमाग को कर रहा है कमजोर
AI और मानव सोचने की क्षमता दोनों मे ही काफी अंतर देखने को मिलता है, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कम्प्युटर से जुड़े कई फील्ड मे देखने को मिल रहा है चाहे आपका लैपटाप, कम्प्युटर हो या आपका स्मार्ट फोन उसमे कई ऐसे AIफीचर्स मौजूद है जो उस डिवाइस को स्मार्ट बनाते है क्रत्रिम बुद्धिमत्ता के ऊपर वैज्ञानिक काफी पहले से काम कर रहे है ऐसे मे AI effects के बारे मे भी वे जानते थे लेकिन सामान्य लोगों को शायद नहीं पता कि AI हमारे जीवन के लिए कितना खतरनाक हो सकता है जो हमारे दिमाग को पूरी तरह से कमजोर बना सकता है।
AI आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से मानव को कैसे है खतरा
हम यहाँ बिलकुल भी बेसिक टॉपिक पर नहीं जाएंगे कि AI क्या होता है, क्योंकि ऐसे टॉपिक पर हम already बात कर चुके हैं आज हम जानेंगे आखिर एआई का इस्तेमाल करने से कैसे मानव की सोचने समझने की क्षमता कम हो रही है। जैसा की आप सभी जानते हैं आज के समय मे कई अलग अलग offices मे कम्प्युटर पर काम करने वाले लोगों की जॉब जा चुकी है इसमे कई बड़ी IT companies शामिल है। ऐसे मे लोग अपने आपको समय के अनुसार update रखने के लिए Artificial Intelligence का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Chatgpt जैसे कई टूल अब बहुत से काम को आसान बना देते हैं किसी तरह की जटिल programing coding हो या किसी विषय पर आर्टिकल लिखना हो या फिर कुछ अन्य काम जिसे करने मे घंटों का समय लगता है उसे chatgpt जैसे AI टूल कुछ सेकेंड मे कर देता है ऐसे मे अब व्यक्ति बस यह सीखने मे लगा है की इन एआई टूल्स को कैसे इस्तेमाल करे और कैसे इसकी हेल्प से काम को आसानी से और जल्दी तरीके से करें। जिस व्यक्ति को इन tools को इस्तेमाल करना आता है वह अपने दिमाग का इस्तेमाल सिर्फ कमांड देने के लिए करता है बाकी सारा काम यह AI सम्हाल लेता है ऐसे मे व्यक्ति को बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है ऐसे मे तार्किक शक्ति का इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है।
बेरोजगारी का खतरा
Artificial Intelligence मुख्य रूप से काम को अच्छी तरह से और शुद्ध तरीके से करने के लिए बनाया गया है और अब इसकी हेल्प से कई लोगों के काम को आसानी के साथ और जल्दी किया जा सकता है ऐसे मे अब जो लोग ऑफिस मे जॉब करते हैं उनको इससे खतरा है। क्योंकि AI के कारण कई लोगों को जॉब से निकाला जा चुका है और आने वाले समय मे इसकी बढ़ती उपयोगिता से यह कहा जा सकता है की यह कई लोगों की जॉब खा सकता है और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी।
कौशल का महत्व कम होना
AI की बढ़ती उपयोगिता लोगों को आलसी बना रही है जहां लोग अपने काम को करने के लिए पहले घंटों मेहनत करते हैं और बुद्धि का इस्तेमाल करते थे अब यह काम बेहद ही कम हो गया है। ऐसे मे कौशल की कमी होना एक सामान्य समस्या है जो लोगों मे बढ़ती जा रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर मे AI मे भी नए नए टूल्स और सॉफ्टवेर की होड सी लगी है। जहां पहले किसी एक फोटो को बनाने मे घंटों की मेहनत और दिमाग लगता था अब वही काम सिर्फ कुछ प्रोम्ट देने मात्र से कुछ सेकेंड मे हो जाता है।
पर्सनल सुरक्षा (Privacy) का हनन
Ai के रूप ने use करने के लिए मार्केट में कई tool आ गए हैं Chatgpt, Google Gemini, Grok इत्यादि। पर यदि जब भी आप किसी AI टूल का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर आपको इन्फॉर्मेशन शेयर करना होता है और यह जरूरी नहीं कि आपका डेटा सुरक्षित हो। हो सकता है इन AI टूल्स की हेल्प से आपके डेटा को एकत्रित किया जा रहा हो और बड़ी कंपनीज को मार्केटिंग के लिए बेचा जा रहा हो।
फेक फोटो न्यूज़ और गलत सूचना – AI जनरेटेड कंटेंट अक्सर लोग अपने आसपास के लोगों के साथ शेयर करते हैं और इसके आधार पर प्राप्त जानकारी का use करते हैं। लेकिन हो सकता है AI से प्राप्त जानकारी फेक हो और यह पब्लिक के बीच जाकर कुछ गलत अफवाह को जन्म दे इसलिए इसलिए ऐ आई के उपयोग को सही तरीके से करना और इसके फैक्ट को अच्छी तरह से जांच लेने के बाद ही किसी भी इन्फॉर्मेशन को शेयर करना चाहिए ताकि किसी को इससे हानि न हो।
साइबर अटैक का खतरा
जहां एक ओर AI का इस्तेमाल कर लोग बड़े से बड़े काम को चुटकियों में कर रहे हैं वहीं कई लोग इसके दुरुपयोग भी कर रहे है। ऐ आई का इस्तेमाल साइबर क्राइम में भी किया जा रहा है यह हैकरों के काम को और अधिक आसान बना दे रहा है। सामान्य लोगों को आज के समय में साइबर अटैक से बचना चाहिए और इससे बचाव संबंधित जानकारी रखना चाहिए।
AI पर निर्भरता
ऑफिस वर्क हो या घर पर कोई कंप्यूटर से संबंधित काम इंसान अब इसे करने के लिए AI का अधिक इस्तेमाल करता है ऐसे में इंसान की सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो रही है। क्योंकि अब इंसान से ज्यादा समझ रखने वाला AI आसानी से कोई भी काम करने में सक्षम है। इसलिए ज्यादातर लोग अब बहुत ज्यादा समय किसी भी कठिन कार्य को करने में नहीं लगाते है बल्कि ए आई का इस्तेमाल करना पसंद करते है।
मानव निर्णय पर असर – AI एल्गोरिदम से भेदभाव और गलत फैसले हो सकते हैं।
अस्तित्व का संकट (Existential Risk) – यदि AI अनियंत्रित हो गया तो मानव जाति के लिए बड़ा खतरा।
AI से सोचने समझने की क्षमता कम न हो इससे कैसे बचे
AI पर की निर्भरता कम करें – आज के समय मे एआई का इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है और ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं हालकी इससे समय बचता है और काम भी काफी शुद्धता के साथ होता है लेकिन हमे कोशिश करना चाहिए की हम कुछ कामों को अपने खुद के दिमाग से करें ताकि हमारी बुद्धिमत्ता एक्टिव रहे।
क्रिटिकल थिंकिंग (Critical Thinking) विकसित करें और क्रिएटिव बने – Artificial Intelligence को इन्सानों के द्वारा ही डिवैलप किया गया है और उसे जो इन्सट्रक्शन मिले हैं वह उसी के आधार पर काम करता है इसका मतलब आपको यदि एआई से आगे सोच को बढ़ाना है तो आपके अंदर कुछ अलग तरह से सोचने की क्षमता होना चाहिए जिससे आप कुछ नया सोच सके।
सीखने की आदत बनाए रखें – सीखना बंद तो जीतना बंद इसलिए यदि आप एआई के इस टाइम पर अपने आपको अपडेट रखना चाहते हैं तो आपको हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए जैसा की आप जानते हैं users के लिए कई तरह के online ai based tool मौजूद है जिसे इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए इससे आप नयी नयी जॉब मे अपनी जगह बना सकते हैं और खुद को up to date रख सकते है।
क्रिएटिव काम करें – यदि आपको लगता है की जबसे आप ai का इस्तेमाल कर रहे हैं तब से आपका ai पर निर्भर हो चुके हैं तो ऐसे मे आपको अपने आपको creative बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए आप offline किताब पढ़ें, music instrument बजाना सीखें, कोई नयी skill डिवैलप करे या कोई भाषा सीख सकते हैं।
मानव अनुभव का महत्व समझें – एआई एक तरह से हमारे काम को आसान बनाता है और कहीं न कहीं इंसान से ज्यादा फास्ट भी है लेकिन एक चीज है जो इंसान को मशीन से अलग बनाता है वह है मानवीय अनुभव, इसका मतलब केवल इंसान ही भावनाओं और रिश्तों को समझ सकता है इसलिए इस गुण को हमेशा बनाए रखने के लिए अपने आसपास लोगों से मिलें, बातचीत करें और घरवालों को समय दें।
AI को केवल मदद के लिए प्रयोग करें –आप जब किसी प्रोजेक्ट पर काम करते हैं या किसी तरह का ऑनलाइन काम करते हैं तो AI पर पूरी तरह dipend नहीं होना चाहिए बल्कि ai की बस एक मदद लेना चाहिए बाकी काम अपने creative दिमाग का इस्तेमाल करके करना चाहिए इससे आप एक unique प्रोजेक्ट बनाएँगे जो की आपकी creativity का नतीजा होगा।
- अपने आप को digitally update रखें – आज के समय मे जहां AI का विकास ज़ोरों पर है ऐसे मे आप के मन मे सवाल आता होगा AI कैसे सीखें तो इसके लिए आपको latest online cource for AI केआर बारे मे जानकारी लेना चाहिए और सीखना चाहिए जिससे आप अपनी जॉब न सिर्फ बचा सकते हैं बल्कि प्रमोशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs
1. क्या AI Human के लिए खतरा है?
आज की स्थिति मे कई लोगों की AI के कारण जॉब जा चुकी है और लगातार इसके चाहते नौकरिया जा भी रही है लेकिन यदि इसे अच्छी तरह समझ लिया जाये या सीख लिया जाये तो यह खतरा नहीं है।
2. AI से क्या सचमुच जॉब को खतरा है?
हाँ, यदि आप अपने आपको up to date नहीं रखेंगे और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को नहीं सीखेंगे तो आपकी जॉब को खतरा है।
3. AI को कैसे सीखें?
यदि आप AI को सीखना चाहते हैं तो आप youtube पर फ्री मे कई videos को देखकर नए नए tools को ऑपरेट करना सीख सकते हैं और यदि आप चाहे तो किसी भरोसेमंद कोर्स को परचेस कर सीख सकते हैं।
Conclusion
Artificial Intelligence आज के समय मे कई लोगों के लिए खतरा बन गया है, वहीं कई लोग जो इसे सीख चुके हैं वे अच्छे पैसे कमा रहे हैं यह न केवल जॉब मे बल्कि रोज मर्रा के कामों मे काफी useful है। ai का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक है लेकिन हद से ज्यादा इस्तेमाल कहीं न कहीं आपके दिमाग की सोचने समझने की शक्ति को कम कर देता है इसलिए अपने आपको बेहतर बनाने की दिशा मे काम करें किसी भी AI टूल पर पूरी तरह से निर्भर न बने उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।