मंगलवार, 1 मार्च 2022

Top 10 Best shopping websites in India

Top 10 Best shopping websites in India: दोस्तों इंटरनेट व स्मार्ट गैजेट आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं इंटरनेट का उपयोग कर हम अपनी कई आवश्यकताओं को पूरा करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करना भी हमारी दैनिक जीवन का एक कार्य बन चुका है बहुत से यूजर्स आज ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट का उपयोग कर घर बैठे अपनी जरूरत के सामान को ऑर्डर करते हैं ऑनलाइन खरीददारी करना अब पूरे भारत मे सामान्य हो चुका है ऐसे मे ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। 

महामारी के बाद कई लोग घर से ही ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं इससे सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा सकता है इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग मे आपका समय भी बचता है बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड को देखते हुये इंटरनेट पर कई सारी ई कॉमर्स वैबसाइट भी आ चुकी हैं जहां यूजर्स शॉपिंग करना पसंद करते हैं लेकिन कई बार लोग सही शॉपिंग वैबसाइट का चयन नहीं कर पाते हैं और अपने लिए top shopping websites को सर्च करते हैं। इसी समस्या को देखते हुये हम इस आर्टिकल मे आपके लिए भारत की बेस्ट 10 शॉपिंग वैबसाइट लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल कर आप घर बैठे खरीददारी कर सकते हैं।  

Top 10 Best shopping websites in India


Top 10 Best shopping websites in India


जब कोई व्यक्ति online shopping websites को सर्च करता है तो वह कई प्रकार की बातों को ध्यान मे रखता है जैसे बेस्ट ऑफर, क्वालिटी प्रॉडक्ट, बेहतर कस्टमर सपोर्ट, फास्ट एवं फ्री डिलिवरी इत्यादि। इंटरनेट पर मौजूद अलग अलग वैबसाइट अपने अलग अलग ऑफर यूजर्स के लिए लाती रहती है जिसके अनुसार आप किसी भी वैबसाइट के साथ जा सकते हैं कई नयी शॉपिंग वैबसाइट भारत के कुछ एरिया मे सर्विस नहीं देती है तो आप अपनी लोकेशन के अनुसार भी अपने लिए बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट को चुन सकते हैं। 

यहाँ हमने भारतीय यूजर के द्वारा उपयोग की जाने वाली top 10 online shopping websites in India की लिस्ट तैयार की है जिसका इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन ऑफर का लाभ ले सकते हैं और घर बैठे अपनी पसंद के किसी भी सामान को खरीद सकते हैं।  
  

1.  Flipkart


Flipkart



Flipkart भारत मे मौजूद एक बेहतरीन ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट है जहां एक सामान्य व्यक्ति के उपयोग के लिए लगभग हर प्रकार का सामान उपलब्ध है यह भारत मे उपयोग होने वाली एक पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट है यह एक भारतीय ई कॉमर्स वैबसाइट है जिसकी शुरुआत 2007 मे हुयी थी इसका हैडक्वार्टर बंगलुरु मे मौजूद है। इस शॉपिंग वैबसाइट का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन कपड़े, एलेक्ट्रोनिक समान, जूते चप्पल, व घरेलू समान इत्यादि सभी सामान पर ऑफर के साथ खरीद कर सकते है। 

2. Amazon 


amazon



Amazon.com, Inc एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसकी शुरुआत जुलाई 1994 मे वाशिंगटन यूएस मे हुयी थी यह कंपनी एक टेक कंपनी के तौर पर कई अलग अलग फील्ड मे सर्विस प्रदान करती है भारतीय बाजार मे ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट के तौर पर amazon बहुत प्रचलित है जो भारत के कोने कोने मे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी फेमस है इस वैबसाइट पर आपको लगभग हर प्रकार का सामान ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन मिलता है amazon अपने यूजर्स के लिए अक्सर कई प्रकार की शानदार डील्स व ऑफर लता रहता है। 

3. Snapdeal


snapdeal



यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए top shopping websites in India को सर्च कर रहे हैं तो आप इस साइट को भी कंसिडर कर सकते हैं snapdeal एक पॉपुलर ऑनलाइन ई कॉमर्स वैबसाइट है जिसकी शुरुआत 2010 मे हुयी थी इसका हैडक्वार्टर दिल्ली मे स्थित है स्नैपडील के CEO Kunal Bahl है इस वैबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे बेस्ट ऑफर का लाभ ले सकते हैं और अपने लिए बेहतर सामान खरीद सकते हैं। 

4. Shopclues


shopclues



Shopclues भारतीय बाजार मे मौजूद एक बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है जिसकी शुरुआत 2011 मे संजय सेठी, संदीप अग्रवाल और राधिका अग्रवाल के द्वारा की गई थी भारत देश मे आज Shopclues के द्वारा कई लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं यदि आप ethnic wear online shopping websites को सर्च कर रहे हैं तो आप इसके लिए इस शॉपिंग वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

5. Meesho 


meesho



मीशों एक भारतीय ई कॉमर्स कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 मे बैंगलौर मे हुयी थी इसकी शुरुआत विदित आत्रे व संजीव बर्नवाल ने की थी। मीशों अपने सस्ते दाम वाले प्रॉडक्ट के के लिए जानी जाती है यह cheap clothing websites के रूप मे काफी प्रचलित है यदि आप विशेष ऑफर और कम पैसों मे ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो meesho आपके लिए बेस्ट शॉपिंग वैबसाइट हो सकती है। यहाँ प्रत्येक यूजर को पहली बार खरीद करने पर 100 रुपए का विशेष ऑफर भी दिया जाता है। 

6. eBay


ebay



eBay एक अमेरिका बेस्ड ई कॉमर्स मल्टीनेशनल कंपनी है जिसकी शुरुआत 1995 मे हुयी थी आज के समय मे कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए eBay का इस्तेमाल करते हैं ईबे को भारत की बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के रूप मे आप कंसिदर कर सकते हैं इस वैबसाइट के माध्यम से आप कई प्रकार के प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और अच्छे व नए ऑफर का लाभ उठा सकते हैं यहाँ त्योहार के दौरान आपको विभिन्न ऑफर देखने को मिलते हैं। 

7. Myntra


myntra



मिंत्रा एक भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट है इसका मुख्यालय बैंगलौर मे स्थित है इस वैबसाइट के माध्यम से आप बेहतरीन फेशनेबल प्रॉडक्ट को आप ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं भारत मे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस वैबसाइट को कई लोग उपयोग करते हैं यहाँ आपको हर ब्रांड के प्रॉडक्ट बेहतर डील व ऑफर के साथ मिलते हैं myntra के द्वारा अब भारत के कई एरिया मे सर्विस प्रोवाइड की जा रही है। 

8. FirstCry.Com


firstcry



फ़र्स्टक्राय एक भारतीय ई कॉमर्स कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे मे स्थित है इस वैबसाइट पर आप कई प्रकार के प्रॉडक्ट को ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं लेकिन इस वैबसाइट को मुख्य रूप से बच्चों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बनाया गया है यहाँ छोटे बच्चों के लिए लगभग हर समान आप ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं एवं विभिन्न ब्रांड पर आप विशेष छुट प्राप्त कर सकते हैं। 

9. Limeroad


limeroad



भारत मे फ़ैशन को लेकर सभी लोग काफी एक्टिव हैं लेकिन कई बार लोगों को अपनी पसंदीदा चीजें ऑफलाइन मार्केट मे नहीं मिलती है जिससे उन्हे निराशा होती है इसी समस्या को देखते हुये limeroad को ई कॉमर्स वैबसाइट के रूप मे लॉंच किया गया यह एक फेशन और लाइफ स्टाइल से संबन्धित सामान बेचने वाली एक वैबसाइट है जहां आप हिन्दी मे भाषा का चयन कर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।  

10. AJIO.com


ajio.com



अजीओ एक बेहतरीन ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट है जहां लगभग हर उम्र के लोगों के लिए समान मिलते हैं यहाँ आप कपड़े, जूते व एसेसरिज को ऑनलाइन खरीद सकते हैं ajio वैबसाइट पर आप विभिन्न ऑफर के तहत महिला, पुरुष व बच्चों के लिए आकर्षक पहनावे की वस्तुएँ खरीद सकते हैं यहाँ आपको लेटैस्ट ब्रांड के प्रॉडक्ट मिल जाते हैं जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर मँगवा सकते हैं। 

महत्वपूर्ण प्रश्न 


1. Which online shopping site is best in India?


हर यूजर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जानना चाहता है की सबसे बढ़िया ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट कौन सी है तो यह निर्भर करता है आप जिस वस्तु या समान को खरीद रहे हैं वह आपको कहाँ सस्ता और अच्छा मिल रहा है और क्या वह आपकी लोकेशन पर फ्री मे डिलीवर किया जा सकता है इसके लिए आपको यहाँ बताई गई टॉप वैबसाइट पर रिसर्च करना होगा। 

2. Which is the No 1 online shopping in India?


जैसा की हमने बताया यह आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार का प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं जैसे आप यदि सस्ता प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप meesho जैसे प्लैटफ़ार्म को चेक कर सकते हैं लेकिन यदि आप अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट या ब्रांडेड प्रॉडक्ट चाहते हैं तो अन्य वैबसाइट पर देख सकते हैं जहां हो सकता है आपको प्रॉडक्ट आपको महंगा मिले। 

3. Which is the No 1 online shopping?


यहाँ हमने आपको टॉप 10 बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट के बारे मे बताया है जहां आप किसी भी वैबसाइट से अपने लिए ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं यह सभी वैबसाइट भारत मे मौजूद बेहतरीन शॉपिंग वैबसाइट है। 

4. Which is the cheapest shopping site in India?  


यहाँ बताई गई वैबसाइट मे कई शॉपिंग वैबसाइट ऐसी है जो कई प्रकार के ऑफर के तहत सस्ते समान ऑनलाइन बेचती है जिसे आप चेक कर सकते हैं लेकिन आप हर समय सस्ते दाम मे प्रॉडक्ट खरीदना पसंद करते हैं तो आप meesho जैसी वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर हमने Top 10 Best shopping websites in India के बारे मे जाना यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है तो इन वैबसाइट के माध्यम से अपने लिए बेहतर ऑप्शन को चुनकर ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं उम्मीद है यहाँ दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपकी फेवरेट ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट कौन सी है कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।   

0 comments: