सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

Windows कम्प्युटर के लिए Best Free Video Editing Software

Windows कम्प्युटर के लिए Best Free Video Editing Software: यदि आप एक विंडो कम्प्युटर या लैपटाप का उपयोग करते हैं और आपको विडियो एडिट करने की जरूरत होती है तो आप आप किसी न किसी विडियो एडिटर का उपयोग करते हैं एक प्रोफेशनल एडिटर आसानी से किसी भी एडिटर से विडियो को एडिट कर सकता है लेकिन जब कोई नया व्यक्ति विडियो को एडिट करना चाहता है तो वह हमेशा ही शुरुआत मे एक सरल और साधारण विडियो एडिटर से सीखना पसंद करता है। 


यदि आप अपने सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म या यूट्यूब चैनल के लिए विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं और इस काम के लिए आप फ्री बेस्ट विडियो एडिटर विंडो कम्प्युटर के लिए तलाश कर रहे हैं तो आप सही स्थान पर हैं यहाँ इस पोस्ट मे हम आपको बेस्ट 5 विडियो एडिटर सॉफ्टवेर के बारे मे बताएँगे जिसे आप अपने विंडो कम्प्युटर या लैपटाप मे इस्तेमाल कर बहुत ही आसानी से किसी भी विडियो को प्रोफेशनली एडिट कर सकते है।  

Free Video Editing Software


Windows कम्प्युटर के लिए Best Free Video Editing Software


जब आप बेहतर विडियो एडिटर के बारे मे सर्च करते हैं तो आपको इंटरनेट पर कई रिज़ल्ट मिल जाते हैं जहां कई Paid विडियो एडिटर सॉफ्टवेर के बारे मे बताया जाता है लेकिन यहाँ हम आपको केवल फ्री विडियो एडिटर के बारे मे बताएँगे जिसे आप अपने पीसी मे इन्स्टाल कर उपयोग कर सकते हैं यहाँ आपको टॉप के विडियो एडिटर के बारे मे बताएँगे अधिक जानकारी के लिए इस लिस्ट को चेक करें। 


Window movie maker 



जरूरी नहीं की सभी यूजर विडियो एडिटिंग की फील्ड मे एक्सपर्ट हो इसलिए कई लोग इस कार्य को सीखना चाहते हैं ऐसे मे यह सॉफ्टवेर नए लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो विडियो एडिटिंग को सीखना चाहते हैं क्योंकि इस सॉफ्टवेर मे बहुत ही सरलता के साथ आप विडियो एडिटिंग कर सकते हैं एवं यहाँ मौजूद सभी फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से विंडो के उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है यहाँ विडियो मे टेक्स्ट लिखना, अलग अलग इफैक्ट देना, ट्रैनजिशन आदि का प्रयोग कर सकते है यदि आप इस सॉफ्टवेर को अच्छे से उपयोग करना सीख जाते हैं तो आप इससे बहुत जल्दी और दिखने मे प्रोफेशनल विडियो को बना सकते हैं। 


यह कमाल का सॉफ्टवेर कई यूजर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन फिलहाल यह मोक्रोसोफ्ट की ओफिशियल वैबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके पुराने वर्शन को विंडो के अलग अलग प्रकार के लिए डाउनलोड कर सकते हैं जो आसानी से आपके कम्प्युटर या लैपटाप मे चलेगा। 


Camtasia studio free 



कई यूजर्स ऐसे हैं जो विडियो एडिटिंग की थोड़ी नॉलेज रखते हैं ऐसे यूजर एक प्रोफेशनल विडियो एडिटर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं यदि आप फ्री मे एक उच्च दर्जे का विडियो एडिटर इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आपको विडियो एडिटिंग का थोड़ा बहुत नॉलेज है तो आप इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ आपको बिगनर और प्रोफेशनल दोनों का कॉम्बिनेशन मिलता है। 


यह विडियो एडिटर यूट्यूब चैनल ओनर के लिए एक अच्छा विडियो एडिटर है यहाँ से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छी क्वालिटी मे विडियो को एडिट कर सकते हैं इस सॉफ्टवेर मे आपको साधारण और सरल यूजर इंटरफ़ेस मिलता है जो आसानी से नए यूजर को भी समझ मे आ जाता है। इस सॉफ्टवेर मे आपको कई पॉपुलर और आकर्षक इफैक्ट मिलते हैं जिसमे कर्सर इफैक्ट, पैन इफैक्ट, ज़ूम एवं एक से अधिक ट्रैनजिशन ऑप्शन भी उपलब्ध है। 


Blender    



यह एक ओपन सोर्स विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिसे आप फ्री मे उपयोग कर सकते हैं यदि आप एडिटिंग का थोड़ा बहुत नॉलेज रखते हैं तो आपने इस सॉफ्टवेर का नाम जरूर सुना होगा blendar एक 3D अनिमेशन विडियो एडिटर सॉफ्टवेर है यहाँ आप इस सॉफ्टवेर की हेल्प से अनिमेशन विडियो के अलावा भी सिम्पल विडियो को भी एडिट कर सकते हैं एवं विडियो एडिटिंग के लिये इस सॉफ्टवेर मे कई फीचर्स मौजूद हैं। 


इस सॉफ्टवेर की हेल्प से आप विडियो एडिटिंग से जुड़े बेसिक काम जैसे विडियो को जोड़ना, स्पिलिट करना, इफैक्ट देना, टेक्स्ट लिखना, विडियो बनाना जैसे कई काम कर सकते हैं इस विडियो एडिटर को आप एक बार डाउनलोड करने के बाद निशुल्क उपयोग कर सकते हैं। यदि आप बेसिक 3D एनीमेशन करना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो इसके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 


Shortcut video editing software 



यह एक ऐसा विडियो एडिटर सॉफ्टवेर है जो विंडो के अलावा mac और linux के लिए भी उपलब्ध है यदि आप window मे इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की यह विडियो के सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है यदि आप विडियो एडिटिंग की फील्ड मे नए हैं और अच्छी तरह से विडियो एडिटिंग को सीखना चाहते हैं तो यहाँ आपको विडियो एडिटिंग सीखने के लिए भी कई विडियो मिल जाते हैं। 


आज के समय मे 4k विडियो क्वालिटी के विडियो को खूब पसंद किया जाता है एवं इस सॉफ्टवेर की यहा महत्वता है की यह 4K विडियो के फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है अतः आप इस एडिटर की हेल्प से उच्च क्वालिटी के विडियो को भी एडिट कर सकते हैं। 4k क्वालिटी के विडियो को ज़्यादातर फ्री एडिटर सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन यह सॉफ्टवेर फ्री होने बाद भी यह फीचर देता है लेकिन कई यूजर्स को इसका यूजर इंटरफ़ेस ज्यादा पसंद नहीं आता है। 


OpenShot video editor 



यदि आप अपने window पीसी या लैपटाप के लिए बेस्ट फ्री वाला विडियो एडिटर सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए यह सॉफ्टवेर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है इस एडिटर को भी आप अपने window 7, 8 व 10 मे इस्तेमाल कर सकते हैं यह mac के imovie सॉफ्टवेर की तरह एक कमाल का विडियो एडिटर है इसका ड्रेग अँड ड्रॉप वाला फीचर imovie से काफी मिलता जुलता है। यह सॉफ्टवेर उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हे विडियो एडिटिंग की थोड़ी जानकारी है इसके अंतर्गत आपको बेसिक और एडवांस फीचर्स का मिक्स देखने को मिलता है। 


इस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के अंदर आपको ट्रिमिंग, श्लोव मोशन, टाइम इफैक्ट, औडियो वेवफॉर्म, स्कालिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं ये सभी फीचर्स आपको इस सॉफ्टवेर मे फ्री मे मिलने वाले हैं इस सॉफ्टवेर मे शानदार एनीमेशन फ्रेमवर्क देखने को मिलता है जो आपके विडियो मे कमाल के इफैक्ट प्रदान करता है इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर आप सरलता से एक प्रोफेशनल विडियो बना सकते हैं। 

मोबाइल फोन मे एडल्ट वैबसाइट या एड को कैसे ब्लॉक करें 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Windows कम्प्युटर के लिए Best Free Video Editing Software कौन से हैं एवं यहाँ से डीटेल को पढ़कर आप अपनी जरूरत के अनुसार बेस्ट सॉफ्टवेर को इन्स्टाल कर सकते हैं और फ्री मे विडियो एडिटिंग का लुफ्त अपने विंडो के पीसी या लैपटाप मे ले सकते हैं। 

0 comments: