OTT प्लैटफ़ार्म पर लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सिरीज़ को देखना पसंद करते हैं इसलिए प्रमुख OTT प्लैटफ़ार्म जैसे NetFlix, Amazon Prime पर कई वेब सिरीज़ को पिछले कुछ दिनों मे अपार सफलता मिली है यदि आप इन प्लैटफ़ार्म पर वेब सिरीज़ को नहीं देख सके हैं तो आपको बता दें इस वीकेंड पर MX Player पर पाँच धमाकेदार वेब सिरीज़ रिलीज होने वाली है ये सभी वेब सिरीज़ को अपने दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी
यदि आप वेब सिरीज़ देखने के शौकीन हैं तो आपको एक बार यहाँ बताई जाने वाली वेब सिरीज़ को जरूर देखना चाहिए जहां आपको क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से परपूर वेब सिरीज़ की लिस्ट मिलने वाली है तो चलिये जानते हैं इन वेब सिरीज़ के बारे मे।
1. आश्रम [Aashram]
बॉबी देओल बॉलीवुड मे कई दिनों से गायब थे लेकिन इस वेब सिरीज़ के बाद वे फिर से लाइम लाइट मे आ गए और आश्रम मूवी को दर्शको का भरपूर प्यार मिला आश्रम मे बॉबी देओल के दमदार अभिनय की चारों ओर जमकर तारीफ हुयी इसके अलावा बॉबी देओल के लुक को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। आश्रम वेब सिरीज़ एक क्राइम थ्रिलर मूवी है इसमे एक ढोंगी बाबा की कहानी के बारे मे बताया गया है इस एब सिरीज़ के आने बाद कई धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध किया और यह वेब सिरीज़ कई प्रकार के विवादों से घिर गयी थी लेकिन आखिर मे यह वेब सिरीज़ रिलीज हुयी और रिलीज होने के कुछ ही दिनों मे इसने सफलता प्राप्त की और दर्शकों को यह काफी पसंद आने लगी यदि आपने इस वेब सिरीज़ को नहीं देखा है तो अब आप इसे MX प्लेयर पर जरूर देखिएगा।
2. हैलो मिनी [Hello Mini2]
सस्पेंस कैटेगरी की फिल्मे या वेब सिरीज़ देखने का अपना एक अलग ही मजा होता है यदि आप सस्पेंस देखने के शौकीन हैं तो हेलो मिनी 2 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस वेब सिरीज़ मे कई प्रकार के बोल्ड सीन को भी दिखाया गया है इसलिए इसे आप अकेले ही देखेंगे तो अच्छा है इस वेब सिरीज़ के अब तक 15 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों ने इस वेब सिरीज़ पर अपना जमकर प्यार लुटाया है इस वेब सिरीज़ का दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है यदि आप इस वेब सिरीज़ का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप MX प्लेयर पर इसे देख सकते हैं।
3. दौलतागंज [Daultaganj]
यदि क्राइम सस्पेंस के साथ एक्शन का तड़का मिल जाये तो मजा दुगना हो जाता है दौलतागंज इसी प्रकार की एक शानदार वेब सिरीज़ है जहां आपको क्राइम, सस्पेंस और एक्शन एक साथ देखने को मिलता है इस वेब सिरीज़ मे कलाकारों के द्वारा किया गया अभिनय लोगों को खूब पसंद आ रहा है इसके अलावा इस वेब सिरीज़ के धासु डायलोग भी इस वेब सिरीज़ को स्पेशल बनाते हैं इसके अलावा इस वेब सिरीज़ की शानदार स्टोरी भी इस वेब सिरीज़ को आपको अंत तक देखने के लिए मजबूर करती है मतलब दौलतागंज वेब सिरीज़ मे आपको बेहतर स्टोरी अच्छी एक्टिंग डायलोग एक्शन क्राइम थ्रिलर सभी कुछ मिलने वाला है ऐसे मे इस वेब सिरीज़ को देखना बिलकुल न भूलें
4. भौकाल [Bhaukaal]
इस वेब सिरीज़ के टाइटल की तरह इस वेब सिरीज़ मे भी भौकाल देखने को मिलने वाला है यह वेब सिरीज़ क्राइम और थ्रिलर पर आधारित है इसके अलावा इस वेब सिरीज़ मे अच्छा एक्शन सीन भी दिया गया है जो एक्शन को पसंद करने वाले यूजर्स को पसंद आ सकता है इसके अलावा इस वेब सिरीज़ मे सभी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है इसके बाद यदि आप और अधिक रोमांच चाहते हैं तो इस वेब सिरीज़ को जरूर देखें इस वीकेंड पर यह वेब सिरीज़ MX Player पर आने वाली है इसे आप अपने एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं।
5. बार कोड [Bar Code]
यदि आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपके लिए यह एक खास वेब सिरीज़ हो सकती है इस लिस्ट मे यह एक और वेब सिरीज़ है जो एमएक्स प्लेयर पर आने वाली है इस कहानी मे आपको साहिल चोपड़ा और विक्की अरोड़ा का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है और कहानी इन दोनों के ऊपर ही आधारित है इस वेब सिरीज़ का शानदार थ्रिलर आपको अंत तक इस वेब सिरीज़ को देखने पर मजबूर करता है।
यदि आप क्राइम थ्रिलर संस्पेंस से संबन्धित इन वेब सिरीज़ को देखना चाहते हैं तो इस कुछ समय मे आपको यह एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएंगी यहाँ इन वेब सिरीज़ को देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं आपको कौन सी एब सिरीज़ का इंतजार है उसके बारे मे जरूर बताएं।
0 comments: