आज इस आर्टिकल मे जानेंगे BiP
Messenger App किस देश का है Whatsapp messenger जो अब तक लगभग हर एक smart
मे हुआ करता था शायद आने वाले समय
मे अब इसका use करना कई लोग बंद कर दें क्योंकि whatsapp अपनी policy
मे कई प्रकार के बदलाव कर रहा है।
Whatsapp मे होने वाले बदलाव के कारण अब आपके द्वारा share किया गया whatsapp
डाटा फेसबुक आदि पर use किया
जा सकता है जिसके लिए आपको whatsapp
को पर्मिशन देना होगा ऐसे मे अब कई
लोग whatsapp के alternative
की तलाश मे है BIP messenger app भी इसी प्रकार का एक मेस्सेंजर है यदि आप इस एप का इस्तेमाल करना
चाहते हैं तो चलिये पहले समझ लेते हैं BIP
messenger app कौन से देश का है?
BiP Messenger App किस देश का है
Whatsapp का इस्तेमाल दुनिया भर के कई देश मे खूब किया जाता है
और यह app काफी useful
भी है और लोगों को काफी पसंद भी आता
है लेकिन जब बात security की आती है तो सभी अपनी privacy को बचना चाहते हैं।
Whatsapp जो की अब तक काफी use किया जाता रहा है उसे use करने
के लिए आपको अब इसे एक ऐसी पर्मिशन देना होगा जिससे ये आपके private डाटा को अपने अन्य प्लैटफ़ार्म जैसे Facebook Instagram आदि पर use करे।
लेकिन भला कौन चाहेगा की उसका
पर्सनल डाटा पब्लिक हो या कहीं अन्य जगह पर use
हो ऐसे मे बहुत से लोग अब whatsapp के आल्टरनेटिव की खोज कर रहे हैं जिसके अंतर्गत कई नाम आ रहे हैं
जैसे Telegram signal और BIP
app आदि।
तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति Recep
Tayyip Erdoğan
ने हालही मे BiP app का जिक्र करते हुये इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी और
साथ ही इसके secure होने की बात कही है यदि आप किसी secure messenger की तलाश मे हैं तो आप bip
app का उपयोग कर सकते हैं।
BiP messenger app क्या है
यह एक प्रकार का messenger है जो whatsapp
की तरह काम करता है bip app का इस्तेमाल कर आप contact
के अन्य लोगों से chatting कर सकते हैं इसके साथ ही इसमे आपको सुरक्षित रूप से डाटा share करने का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप images videos व अन्य document
साझा कर सकते हैं।
इस एप को तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति के द्वारा सुझाया गया है जिसके बाद से अब दुनिया भर
से कई लोग इसे download कर रहे हैं गूगल play store पर ही इसके
10 million से ज्यादा download
हो चुके हैं यह एप android और apple दोनों टाइप के users के लिए
उपलब्ध है।
BiP Messenger App किस देश का है
यदि आप इस एप इस्तेमाल करना
चाहते हैं तो आपको बता दें BIP
messenger app तुर्की (Turkey) देश का है और इस app
के बारे मे तुर्की देश के राष्ट्रपति
ने भी दुनिया को बताया। इसलिए आप कह सकते हैं की bip messenger app तुर्की
(Turkey) का है।
यह एक प्रकार का सुरक्षित messenging app हैं चूंकि अब whatsapp
का उपयोग कई लोग नहीं करेंगे तो उनके
लिए यह एप आल्टरनेटिव के रूप मे whatsapp
की जगह ले सकते है।
BIP messenger app कैसे download करें
यदि आप इस app का
इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे आप एक बार जरूर ट्राय करें इस एप को आप android व apple के official
प्लैटफ़ार्म से download कर सकते हैं। डीटेल मे जानकरी के नीचे दिये गए steps को follow करें।
Step 1. BIP
messenger app को download करने के लिए android
user play store ओपन करें व apple device का इस्तेमाल करने वाले apple
app store ओपन करें
Step 2. अब search
box मे bip लिखकर
सर्च करें
Step 3. अब आपके सामने bip app का इंटरफ़ेस
आ जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल मे download
करें
Step 4. Download
होने के बाद आप BiP app को अपने मोबाइल मे जरूरी पर्मिशन देकर install करें
Step 5. अब आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर इसका इस्तेमाल
कर सकते हैं।
यहाँ दी गई जानकरी के माध्यम
से आप bip app के बारे मे जान गए होंगे और whatsapp के अपने फैसले के बाद इसके आल्टरनेटिव के रूप कई apps को देखा जा रहा है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी app को
इस्तेमाल कर सकते हैं और सुरक्षा की दृष्टि से Signal Telegram आदि app को
भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
अब आप यह तो समझ ही गए होंगे BiP Messenger App किस देश का है इसके साथ ही आप यदि अन्य app के बारे मे जानना चाहते हैं तो लिंक्स पर क्लिक कर जरूर पढ़ें यहाँ दी गई जानकरी के आधार पर यदि आप BiP को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे download कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त आप इस ब्लॉग पर अन्य नए apps के बारे मे भी पढ़ सकते हैं।
0 comments: