इस अरत्कल मे हम जानेंगे Sticker.ly whatsapp stickers maker app क्या है? इसे कैसे download करें? यदि आप whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा whatsapp पर चेटिंग करते समय कई लोग stickers का इस्तेमाल करते हैं जिससे whatsapp चेटिंग ज्यादा intresting लगती है यदि आप भी अपनी whatsapp चैटिंग को intresting और मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप sticker.ly app का उपयोग कर सकते हैं इस एप के अंतर्गत आपको कमाल के ढेरों stickers मिलते हैं जिसका उपयोग आप अपने whatsapp मे कर सकते हैं।
Whatsapp का इस्तेमाल आज के समय मे लगभग हर एक स्मार्ट फोन user करता है whatsapp
हमारे जीवन का एक अभिन्न सा अंग बन
गया है और इसका इस्तेमाल अब कई जरूरतों को पूरा करने के लिए और जरूरी काम को आसान बनाने
के लिए किया जाता है और इस बात को ध्यान मे रखते हुये whatsapp मे भी कई प्रकार के updates
आते रहते हैं लेकिन यदि whatsapp मे चेटिंग के दौरान एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप मे stickers का इस्तेमाल करना चाहते हैं और whatsapp status video के
माध्यम से लोगों को impress करना चाहते हैं तो Sticker.ly whatsapp stickers
maker app आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन
है।
Sticker.ly Best WhatsApp stickers maker app
Sticker.ly whatsapp
sticker के लिए एक कमाल का एप है यहाँ आपको
कई सारे stickers मिलते हैं जिसका उपयोग आप whatsapp चैटिंग मे कर सकते हैं और बातचीत मे fun क्रिएट
कर सकते हैं। इस आर्टिकल मे हम जानेंगे आखिर इस एप को कैसे हम download कर सकते हैं और कैसे इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं आइये सबसे पहले
इस एप के बारे मे जान लेते हैं।
Sticker.ly app
क्या है?
यह एक whatsapp के लिए stickers provide करने वाला एप है Sticker.ly app की हेल्प से आप whatsapp के लिए अनेक प्रकार के stickers प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आपको यहाँ whatsapp status video का भी ऑप्शन मिलता है यहाँ से आप whatsapp status भी use कर सकते हैं
इस एप को users के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और बहुत से लोग इसका
इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस एप के अच्छे परफॉर्मेंस के कारण गूगल play store पर इसे 4.6 की रेटिंग मिली है और लगभग 50 million से ज्यादा बार इस एप को download
किया जा चुका है।
Sticker.ly app कैसे download करें
Sticker.ly का इस्तेमाल कर आप whatsapp के stickers और video status
प्राप्त कर सकते हैं चलिये अब समझते
हैं इस कमाल के application को कैसे download
करें इस बारे मे जानते के लिए आप नीचे
दिये गए steps को फॉलो करें।
Step 1. यदि आप एक Android phone user हैं
तो आप अपने मोबाइल मे गूगल play
store ओपन करें
Step 2. Play
store मे दिये गए सर्च ऑप्शन के माध्यम से
Sticker.ly को सर्च करें
Step 3. अब आप इस app
को अपने मोबाइल मे download करें
Step 4. Download
करने के बाद आप Sticker.ly को install
कर लें
Step 5. अब आप इस एप को ओपन कर आसानी के साथ उपयोग कर सकते
है।
Sticker.ly कैसे use
करें?
इस एप को download करने के बाद आप सभी के मन मे यह सवाल आएगा की Sticker.ly को कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आइये नीचे दिये गए
पॉइंट्स की मदद से इसके बारे मे समझते हैं।
• सबसे पहले आपको Sticker.ly
app को ओपन करना है
• अब आप देखेंगे की इस एप के अंतर्गत आपको कई सारे stickers दिखाई देंगे इसके यहाँ आपको stickers और status के कई ऑप्शन
देखने को मिल जाते हैं जिसका उपयोग
आप कर सकते हैं।
• यहाँ दिये गए stickers के सामने
आपको whatsapp पर add
करने का ऑप्शन दिया है जिस पर क्लिक
कर आप whtasapp पर stickers
को use कर
सकते हैं।
• यहाँ आपको हर प्रकार के memes व stickers देखने को मिलते हैं इसमे आपको fun के लिए नेता व अभिनेता के stickers भी मिलते हैं
• इसके अलावा आप अपने हिसाब से भी stickers बना सकते हैं उसमे text एडिट कर सकते हैं
• इन stickers को आप अपने whatsapp पर बहुत ही आसानी के साथ send कर सकते हैं।
यहाँ आपने जाना की कैसे आप Sticker.ly app का उपयोग कर कई सारे staus व stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं यह थर्ड पार्टी एप है जिसकी मदद से आप अपने whatsapp चैटिंग को और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं और अपने whatsapp के मित्रों को इम्प्रेस कर सकते हैं इसके अलावा भी play store पर कई सारी एप मौजूद है जिसका उपयोग कर आप whatsaap के लिए stickers प्राप्त कर सकते हैं आप चाहें तो अपनी मर्जी के अनुसार अन्य एप का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Mobile screen कैसे record करें?
- FaceApp क्या है इसे कैसे Use करें?
- SoundCloud App क्या है इसे कैसे Use करें?
यहाँ दी गई इन्फॉर्मेशन के आधार पर आप समझ गए होंगे Sticker.ly whatsapp stickers maker app क्या है? इसके अलावा दोस्तों हम इसके उपयोग के बारे मे भी डीटेल मे समझ चुके हैं उम्मीद है यहाँ दी गई जानकरी आपको अवश्य पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।
0 comments: