शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

YouCut app क्या है? इसे कैसे use करें?

आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे YouCut app क्या है? YouCut app कैसे download करेंYouCut app कैसे use करें ? और यह एप कैसे काम करता है? यदि आप भी अपने मोबाइल मे विडियो को एडिट करना चाहते हैं और विडियो बनाना चाहते हैं तो आपको इस एप के बारे मे जरूर जानना चाहिए।

आजकल लगभग हर एक व्यक्ति ज़्यादातर अपने काम मोबाइल से ही करता है जहां पहले विडियो एडिटिंग के लिए महंगे और बड़े सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था वही यह काम अब मोबाइल app के माध्यम से ही आसानी के साथ किया जा सकता है हालाकी प्रोफेशनली विडियो एडिट करने के लिए software ही बेहतर ऑप्शन है लेकिन यदि आप सामान्य use के लिए या सोशल मीडिया पर share करने के लिए video एडिट करना चाहते हैं तो YouCut - Video Editor & Video Maker का उपयोग कर सकते हैं।

YouCut app

YouCut - Video Editor & Video Maker app review in Hindi

यदि आप अपने मोबाइल से बने विडियो को अपने मोबाइल से ही एडिट करते हैं तो समान्यतः लोग kinemaster जैसे एप का उपयोग करते हैं लेकिन kinemaster के फ्री वर्शन मे आपको waremark देखने को मिलता है जो बिलकुल भी प्रोफेशनल नहीं लगता है इसलिए यदि आप एडिटिंग से जुड़े कुछ सामान्य काम अपने मोबाइल से करना चाहते हैं वो भी बिना किसी watermark के तो आप इस कमाल के एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। आइये इस एप के बारे मे समझ लेते हैं।

YouCut app क्या है?

यह एक प्रकार का विडियो एडिटर व विडियो मेकर एप है इस एप की सहायता से आप अपने मोबाइल से सामान्य रूप से विडियो को एडिट कर सकते हैं एवं विडियो बना सकते हैं इसके अंतर्गत आप विडियो को trim करना, video मर्ज करना, video मे इफैक्ट देना, music एड करना जैसे काम कर सकते हैं और इसमे आपको watermark भी नहीं देखने को मिलता है।

इस एप को काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं इस एप को गूगल Play store मे 4.8 की रेटिंग मिली हुयी है और लगभग 50M+ इसके downloads हो चुके हैं 50 मिलियन पर 4.8 की रेटिंग यह दर्शाता है की यह एक कमाल की एप है इस एप Inshot inc के द्वारा बनाया गया है इसके ऑलरेडी कई पोपुलर उपलब्ध हैं।

YouCut app कैसे download करें?

यदि आप इस कमाल के app को download करना चाहते हैं तो आप इस एप को गूगल play store से बहुत ही आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप को कैसे download कर सकते हैं यह जानने के लिए आप नीचे दिये गए steps को फॉलो कर सकते हैं।

YouCut app


Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल गूगल Play store को ओपन करें

Step 2. अब आप आपको play store के search बॉक्स मे YouCut app सर्च करना है

Step 3. इसके बाद आपके सामने इस एप का इंटरफ़ेस दिखाई देगा

Step 4. अब आप इस एप को अपने डिवाइस मे download करें

Step 5. Download होने के बाद आप इस एप को जरूरी पर्मिशन देकर इन्स्टाल करें

Step 6. अब आप आसानी के साथ youcut एप का उपयोग कर विडियो एडिट कर सकते हैं

इस प्रकार से आप उपरोक्त steps को फॉलो कर youcut app को download कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

YouCut app कैसे use करें?

यदि आप इस को use करना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे मे नीचे कुछ पॉइंट की हेल्प से बता रहे हैं की इसे कैसे आप use कर सकते हैं और बिना watermark के आप विडियो एडिट कर सकते हैं।

सर्वप्रथम आप इस एप को ओपन करें अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा

YouCut app


इसके बाद आप नीचे दिखाई दे रहे + plus के icon पर क्लिक करें

अब आप अपने मोबाइल मे पड़े video को select करें जिसे आप edit करना चाहते हैं आप एक से अधिक क्लिप्स को भी सिलैक्ट कर सकते हैं जिसे आप आपस मे जोड़ कर एक विडियो बना सकते हैं

इसके बाद एडिट करने के लिए आपको इसमे कई प्रकार के जरूरी ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप एक बेहतरीन विडियो बना सकते हैं

YouCut app


इसके अंतर्गत आपको trim speed volume splite music filter effect text sticker recored आदि ऑप्शन मुख्य रूप से मिलते हैं।

विडियो बनाने के बाद आप ऊपर की ओर दिखाई दे रहे save के ऑप्शन पर क्लिक करें

YouCut app


इसके बाद आपके सामने एक window ओपन होगा जहां आप विडियो की क्वालिटी को सिलैक्ट कर सकते हैं

YouCut app


इसके अलावा आप बनाए गए विडियो को बहुत ही आसानी के साथ सीधे social media पर भी share कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इस YouCut app का इस्तेमाल कर बिना watermark के प्रोफेशनली विडियो को अपने मोबाइल मे ही एडिट कर सकते हैं यहाँ आप ऊपर दिये points मे बताया गया है की कैसे आप इन ऑप्शन को इस एप मे प्राप्त कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं

यह भी पढ़ें-

उपरोक्त इन्फॉर्मेशन की मदद से आप समझ ही गए होंगे YouCut app क्या है? YouCut app कैसे download करें? YouCut app कैसे use करें? दोस्तों कई लोग अपने मोबाइल से youtube के लिए विडियो बनाना चाहते हैं जिसके लिए विडियो एडिटिंग की आवश्यकता होती है और कई लोग kinemaster का उपयोग करते तो हैं लेकिन इसके फ्री वाले वर्शन मे आपको पता ही होगा watermark होता है लेकिन इस एप का उपयोग कर आप बहुत ही आसानी के साथ video एडिट कर सकते हैं और बिना watermark के एडिट किए हुये विडियो को save भी कर सकते हैं।  

2 टिप्‍पणियां: