आज हम इस post के माध्यम से जानेंगे Apna app क्या है? अपना app कैसे use करें? और इस एप के माध्यम से कैसे job सर्च करें? भारत जैसे विशाल देश मे विश्व की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या निवास करती है और यहाँ हर साल कई स्टूडेंट पढ़ाई पूरी कर जॉब की तलाश करते हैं वैसे तो ज़्यादातर लोग सरकारी नौकरी के लिए कोशिश करते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं की सभी को सरकारी नौकरी मिल सके ऐसे मे बहुत से लोग प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने के लिए तलाश करते रहते हैं यदि आप भी एक बेहतर नौकरी अपनी रुचि के अनुसार करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपना app का उपयोग कर सकते हैं।
भारत मे बड़े शहरों मे नौकरी
करने कई लोग जाते हैं और अपनी जीविका के लिए नौकरी करते हैं लेकिन महामारी के दौर मे
बहुत से लोगों को नौकरी छोडकर अपने घर जाना पड़ा ऐसे मे अब बहुत से लोगों को नौकरी की
तलाश है समान्यतः नौकरी के लिए लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्च करते हैं और कई पोपुलर website की हेल्प लेते हैं यदि आप अपनी फील्ड से जुड़ी किसी नौकरी के बारे
मे सर्च करना चाहते हैं तो आप apna
app का इस्तेमाल जॉब सर्च के लिए कर सकते
हैं आइये समझते अपना एप से कैसे जॉब सर्च करें?
Apna app review in Hindi
अपने जीवन यापन के लिए नौकरी
करना सबकी जरूरत होती है लेकिन कई बार आपको नौकरी के लिए काफी भागदौड़ करना पड़ता है
और इसके बाद भी कई लोग अपनी जॉब से खुश नहीं है और नयी जॉब को सर्च करते हैं यदि आप
भी अपने लिए अपनी फील्ड के अनुसार या अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए जॉब फाइंड
करना चाहते हैं तो आप apna app
का उपयोग जरूर करें आइये इस एप के
बारे मे समझते हैं।
Apna app क्या है?
यह एक प्रकार का जॉब सर्च करने
वाला app है और इसकी मदद से आप आसानी के साथ अपने एरिया या किसी
अन्य लोकेशन मे अपने लिए अपनी फील्ड के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं। यहाँ आपको आपकी
एडुकेशन (दसवी, बारहवी, ग्रेजुएशन या अन्य कोर्स ) के अनुसार जॉब मिलती है
इसके अंतर्गत आपके लिए delivery, back
office, office boy, sales, accountant
और इसके अलावा freshars के लिए भी जॉब है और इसी
एप से आप सीधे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कॉल करके बात भी कर सकते हैं।
इस प्रकार से इस एप के माध्यम
से आप आसानी के साथ अपने लिए या किसी ओर के लिए जॉब सर्च कर सकते हैं इस एप की कमाल
की परफॉर्मेंस के कारण काफी लोगों को यह एप पसंद आ रही है गूगल Play store पर इस एप को 4.3 की रेटिंग मिली है और इस app के
1 million से ज्यादा download
हो चुके हैं। यह एप भारत के शहरों
जैसे दिल्ली मुंबई बैंगलोर पुणे रांची अहमदाबाद जयपुर के लिए उपलब्ध है।
Apna app कैसे download
करें?
यदि आप अपना App को
download करना चाहते हैं तो इसे आप गूगल play store से download
कर सकते हैं डीटेल मे समझने के लिए
आप नीचे दिये गए steps को follow
कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे गूगल play store को ओपन करना है
Step 2. इसके बाद आप play store मे दिये गए सर्च बॉक्स मे apna app लिखकर सर्च करें
Step 3. अब आपके सामने इस एप का interface आ जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल मे download करें
Step 4. Download होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें
Step 5. अब
आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर use
कर सकते हैं।
Apna app कैसे use
करें?
जब आप इस एप को download करते हैं तो आपके सामने यह सवाल आता है की आप किस प्रकार इसे use कर
जॉब सर्च कर सकते हैं तो चलिये इसके बारे मे समझ लेते हैं।
• सबसे पहले आप Apna app को ओपन करें
• अब आप इसमे
अपना mobile नंबर डालकर register
करें
• इसके बाद आपको आपको एक विजिटिंग कार्ड की तरह अपना एक जॉब कार्ड बनाना है जहां आपको कुछ बेसिक जानकारी डालना है जिसमे आपका नाम एडुकेशन इत्यादि
• अब आपके सामने कई प्रकार की जॉब आपको दिखाई देगी
• आप अपने मनपसंद जॉब के बारे मे जानकर उसके लिए apply कर सकते हैं
• इसके अलावा आप यहाँ अपनी फील्ड से रिलेटेड किसी ग्रुप मे जॉइन हो सकते हैं जहां से आपको जॉब संबन्धित जानकारी मिलती रहती है
• यहा आप ऑनलाइन लोगों से chat भी कर सकते हैं जिससे आपको जॉब के लिए आसानी होगी
इस प्रकार से आप उपरोक्त जानकारी
के माध्यम से इस एप का उपयोग कर सकते हैं Apna
app की हेल्प से आप online job search कर सकते हैं Apna
app पर आप 10th 12th व graduation के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप work from home करना चाहते हैं तो भी यहाँ आपको आसानी के साथ काम मिल जाता है।
यह भी पढ़ें-
- YouCut App क्या है? इसे कैसे Use करें?
- Kormo Job App क्या है? इसे कैसे Use करें
- Workindia App कैसे Use करें
इस प्रकार उपरोक्त दी गई जानकरी
से आप समझ ही गए होंगे Apna app
क्या है?
अपना app कैसे use करें? दोस्तों play
store पर कई ऐसे apps और internet
पर गूगल पर कई ऐसी वैबसाइट उपलब्ध
हैं जहां से आप जॉब search कर सकते हैं लेकिन यह पोस्ट आपकी इन्फॉर्मेशन के लिए
बनाई गई है जिससे आपकी हेल्प हो सके यहाँ आप अपने लिए जॉब सर्च कर सकते हैं बातचीत
कर सकते हैं अपनी sallery तय कर सकते हैं उसके बाद आप जॉब कर सकते हैं आप चाहे
तो इस एप की मदद से किसी जरूरत मंद को भी जॉब लगवा सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको
पसंद आई होगी।
0 comments: