मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

Blog को प्रमोट करने के लिए असरदार तरीके

यदि आप जानना चाहते हैं? ब्लॉग को प्रमोट कैसे करे? यदि आप जानना चाहते हैं, कि किन तरीकों का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic को बढ़ा सकते है? और इस बढ़े हुए Traffic के माध्यम से आप कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा अपने google adsense के माध्यम से कमा सकते है। 

आप इस आर्टिकल मे Blog को प्रमोट करने के तरीके के बारे मे जानेंगे इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें, यहां आपको ऐसे असरदार तरीकों के बारे में बताया जाएगा जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रेफिक ला सकते हैं। 



अपने BLOG को प्रमोट करने के लिए असरदार तरीके
 


Blog को प्रमोट कैसे करें? असरदार तरीके हिन्दी मे 


ब्लॉग्गिंग की फील्ड में हर एक ब्लॉगयह चाहते है, कि उसके द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स google में रैंक  करें, यदि कोई भी ब्लॉग GER अपने ब्लॉग  पर दिन रात मेहनत करके किसी आर्टिकल  को अच्छे तरीके से लिखता है, तब ऐसे में उसके द्वारा लिखा गया आर्टिकल  यदि google में रैंक  करता है तो उस ब्लॉग GER की मेहनत सफल मानी जाती है। 

क्योंकि  जब उसका आर्टिकल  google में रैंक  करता है, तब उसे अच्छी मात्रा में वहां से ट्रैकिंग मिलता है, और इस प्रकार से जब  ब्लॉग  पर traffic आता है तब google Adsense में बहुत अच्छी अर्निंग होती है इसलिए हर ब्लॉगर Blog को प्रमोट कैसे किया जाता है इसके के बारे में जानना चाहता है 


अपने google Adsense अकाउंट में पैसा बढ़ाने के लिए हर एक ब्लॉग GER अच्छे से अच्छा आर्टिकल  लिखने की कोशिश करता है, इस प्रकार से कई सारे ब्लॉग ऐसे होते हैं, जो कि अपने ब्लॉग  को google में रैंक  करा लेते हैं, और वहां से अच्छा पैसा कमाते भी हैं।

 

कुछ नए ब्लॉगऐसे होते हैं कि जो काफी मेहनत तो करते हैं लेकिन सही तरीके से एक आर्टिकल  ना लिखे होने के कारण उनका आर्टिकल  google में जल्दी rank नहीं करता है।


इसी सिलसिले में आज हम जानेंगे Blog प्रमोट करने के असरदार process जिनका यदि आप उपयोग करते हैं, तो आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल  google में रैंक  करने लगता है, और वहां पर जब आपका आर्टिकल  google में रैंक  करता है तब ऐसे में आपके ब्लॉग  पर अच्छा traffic देखने को मिलता है, फिर चाहे आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल  किसी भी भाषा में हो। आप हिंदी भाषा का प्रयोग करते हों या फिर आप आर्टिकल  इंग्लिश में लिखते हैं।


Blog Promotion के ये तरीके जरूर अपनायें 



आपको यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिनका उपयोग कर आप अपने BLOG को असरदार तरीके से प्रमोट कर सकते है।

1. Search Engine Optimization


search engine ऑप्टिमाइजेशन (SEO) के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, यदि आप एक ब्लॉगर  हैं, तब आप अपने ब्लॉग  से संबंधित कोई यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं, या फिर किसी पोस्ट  को रीड करते हैं वहां पर एसीओ का जिक्र जरूर किया जाता है, यदि आप अपने ब्लॉग  को गूगल  में rank करना चाहते हैं, या अपने आर्टिकल को गूगल के फर्स्ट पेज पर टॉप पोजीशन पर देखना चाहते हैं, और वहां पर अच्छा ट्रेफिक प्राप्त करके गूगल  adsense से अच्छी earning करना चाहते हैं, तब आपको एसईओ का अच्छा नॉलेज होना चाहिए। और आपको अपने ब्लॉग  से संबंधित SEO अच्छे से करना चाहिए।

 

यदि आपको search engine optimization का अच्छा नॉलेज है, और आप जानते हैं कि ON-PAGE SEO और OFF-PAGE SEO क्या हैतब आप अपने  आर्टिकल को  गूगल  में आसानी से rank करा सकता है, search engine ऑप्टिमाइजेशन संबंधित हमने कई सारी पोस्ट  अपने ब्लॉग  पर publish कर चुके हैं, अधिक जानकारी के लिए आप on page SEO और off Page SEO से संबंधित पोस्ट  को रीड कर सकते है।


2. सदाबहार CONTENT पब्लिश करें


शुरुआती दौर में यदि आप एक नए ब्लॉगर है, तब आपको सदाबहार content पब्लिश करने चाहिए। मतलब ऐसे content जिनका ट्रेंडिंग टॉपिक से कोई लेना-देना ना हो। और वह ऐसे टॉपिक हो जिसकी समय के साथ saerches जल्दी समाप्त ना हो।  

इस प्रकार के टॉपिक जो हमेशा कोई ना कोई user के द्वारा सर्च किए जाते हैं, और उसके searches हमेशा बनी रहती हैं, इस प्रकार के टॉपिक को यदि आप शुरुआती दौर में कवर करते हैं, और अपने ब्लॉग  पर आर्टिकल के रूप में पब्लिश करते हैं, तब वह समय के साथ आर्टिकल जब पुराने होते हैं तो उनकी searches भी बढ़ती है।

यदि आपने अच्छे से search engine ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग करके अपने आर्टिकल को लिखा है, तब उसके google में रैंक होने के चांसेस बढ़ते हैं। इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि शुरुआती दौर में आप ज्यादा से ज्यादा सदाबहार आर्टिकल लिखने की कोशिश करें।

3. GUEST POST करें


यदि आप अपने गेस्ट पोस्ट  को अच्छे से प्रमोट करना चाहते हैं, तो आपको गेस्ट पोस्ट  करना बहुत ही आवश्यक होता है, गेस्ट पोस्ट  के माध्यम से आप अपने गेस्ट पोस्ट  को अच्छे से प्रमोट कर सकते हैं, और नए user जो कि उस पार्टिकुलर Topic से रिलेटेड post  को Search करते रहते हैं

Guest post  के माध्यम से आपके गेस्ट पोस्ट  को जानने लगते हैं और उसमें लिखे हुए Article इन user  को पसंद आते हैं, तब वे आप के परमानेंट user  बन सकते हैं, इसलिए आप हमेशा गेस्ट पोस्ट  करते रहें।


4. SOCIAL MEDIAपर प्रमोशन


सोशल मीडिया  पर अपने आर्टिकल को प्रमोट करना अपने ब्लॉग  के प्रमोशन का एक बेस्ट तरीका हो सकता है, क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया  पर एक बहुत बड़ी मात्रा में आपको traffic  देखने को मिलता है, यदि आप सोशल मीडिया  पर अच्छे traffic  को  गेन कर पाते हैं, तब वहां पर यदि आप अपने आर्टिकल को publish करते हैं, या अपने ब्लॉग  से संबंधित किसी Post को वहां पर publish करते हैं तब वहां से आपको एक बहुत अच्छा ट्रेफिक प्राप्त हो सकता है।

इस प्रकार से अपने आर्टिकल को  और असरदार तरीके से वहां से traffic  प्राप्त कर सकते हैं और अपने ब्लॉग  को भी प्रमोट कर सकते हैं।


5. Submit in search engine


आपको अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए सबसे जरूरी हैकि आप उसे सर्चइंजन में जरूर सबमिट 
करें इसके लिए आप फिलहाल में यूज होने वाले सबसे बड़े सर्चइंजन गूगल में अपने आर्टिकल को  सबमिट 
कर सकते हैं।

गूगल  सर्च  कंसोल के माध्यम से आप अपने द्वारा लिखे हुए आर्टिकल को भी डायरेक्टली सबमिट कर सकते हैंइसके माध्यम से गूगल में होने वाली searches में आपका आर्टिकल शो होने लगता है, 
और वहां से आपको अच्छा traffic प्राप्त होता है इसलिए जब भी आप किसी आर्टिकल  लिखते हैंआप उसेgoogle search consol के माध्यमसे जरूर सबमिट करें।


इसके अलावा आप yahoo, bing इत्यादि में भी अपने आर्टिकल को सबमिट कर सकते हैंक्योंकि वहां पर भी  बहुत बड़ी मात्रा में searches होती हैऔर यदि आपके  द्वारा लिखा हुआ ARTICLE सारे 
Search engine में  सबमिट होता हैतब ऐसे में आपका BLOG अच्छे से प्रमोट हो सकता है।

इसलिए आप googlesearchconsol और फ्री वेब सबमिशन जैसी टूल्स का उपयोग करके अपने article को सारे सर्च इंजंस में सबमिट कर सकते हैंऔर अपने ब्लॉग को अच्छे से प्रमोट कर 
सकते हैं।

6. Quora का उपयोग करें


फ्रेंड्स आज के समय में Quora एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है, Quora पर एक बहुत अच्छी मात्रा में  ट्रेफिक हमेशा देखने को मिलता हैयदि यहां पर आप लोगों के सवालों के जवाब देकर अच्छे उपवोट 
हासिल करते हैंऔर एक अच्छा ट्रेफिक गेन कर पाते हैंतब ऐसे में आप आंसर के माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिंक को लगाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं और वहां से अच्छा 
ट्रेफिक प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार से Quora आपके ब्लॉग प्रमोशन के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। इसके आलावा आप Quora partener progrsm को ज्वाइन करके पैसे भी कमा सकते है। 

7. Pinterest का उपयोग करें


यदि आप एक ब्लागर हैतो आपने pinterest के बारे में भी सुना होगा यह भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वर्क करता हैयहां पर आप अपने पोस्ट और ब्लॉग का Link दे करके अपनी  पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

आपको pinterest के माध्यम से बोर्ड्स और पिन क्रिएट करने होते हैंआप यहां पर जब कई PIN 
क्रिएट  करते हैंजो कि आपके आर्टिकल के रूप में होती हैं तब यहां से आपको धीरेधीरे एक अच्छे 
अमाउंट में Traffic प्राप्त होने लगता है और इस प्रकार से आप pinterest में भी Traffic प्राप्त करके अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं।

इस प्रकार से दोस्तों यहां पर कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन आपको दी गई जिनका यदि आप उपयोग करते हैं,तोआप अच्छे तरीके से अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैंऔर प्रमोशन के माध्यम से आप अपने 
ब्लॉग पर बहुत अच्छा ट्रेफिक को प्राप्त कर सकते हैंऔर इस ट्रेफिक से आप google adsense के माध्यम से अच्छी मात्रा में  earning भी  कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 


उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी " Blog Promotion करने के लिए असरदार तरीकेआपके ब्लॉग प्रमोशन में आपकी मदद करेगी और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप  हमें कमेन्ट कर सकते हैं

0 comments: