दोस्तों आपने गूगल सर्च कंसोल के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है? कि Google Search Consol क्या है? इसमें ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे सबमिट करते है? यदि आप इसके बारे में इतना नहीं जानते है तो कोई बात नहीं आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे Google Search Consol क्या है? इसमें ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे सबमिट करते है? और भी सब कुछ गूगल सर्च कंसोल के बारे में। Blog Submit कर Organic traffic बढ़ाएं
इसके बाद आपके सामने एक BOX दिखाई देगा जहा आपको अपनी वेबसाइट या BLOG का URL SUBMIT करना होता है।
Google Search Consol क्या है? इसमें ब्लॉग या वेबसाइट
को कैसे सबमिट करते है?
GOOGLE
SEARCH CONSOLE पिछले कुछ
समय तक GOOGLE WEBMASTER
TOOL के नाम से
जाना जाता था। लेकिन कुछ समय ही पहले इसका
नाम अब GOOGLE SEARCH CONSOLEहो गया है।
कुछ लोग समझते होंगे कि GOOGLE SEARCH CONSOLEऔर GOOGLE WEBMASTER TOOL दोनों ही अलग-अलग है, लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है। यदि आप GOOGLE पर GOOGLE WEBMASTER TOOL लिखकर SEARCH करेंगे तो भी आपको GOOGLE SEARCH CONSOLE पर ही GOOGLE पहुंचा देगा।
कुछ लोग समझते होंगे कि GOOGLE SEARCH CONSOLEऔर GOOGLE WEBMASTER TOOL दोनों ही अलग-अलग है, लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है। यदि आप GOOGLE पर GOOGLE WEBMASTER TOOL लिखकर SEARCH करेंगे तो भी आपको GOOGLE SEARCH CONSOLE पर ही GOOGLE पहुंचा देगा।
दोस्तों
यदि आप एक BLOGGER हैं, और अब डेली
बेसिस पर या कभी-कभी अपने BLOG के लिए कोई
भी ARTICLE लिखते हैं, तो आपको GOOGLE
SEARCH CONSOLE के बारे
में जानना बहुत जरूरी है।
क्योंकि जब भी आप अपने WEBSITE या BLOG पर कोई भी ARTICLE को POST करते हैं तो उस ARTICLE को आपकी WEBSITE में तो आप POST कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह GOOGLE में INDEX हुआ है या नहीं?
क्योंकि जब भी आप अपने WEBSITE या BLOG पर कोई भी ARTICLE को POST करते हैं तो उस ARTICLE को आपकी WEBSITE में तो आप POST कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह GOOGLE में INDEX हुआ है या नहीं?
जब
भी आप अपने WEBSITE
या BLOG पर कोई ARTICLE
POST करते हैं तो आपको उसे
GOOGLE में
INDEX करना बहुत ही जरूरी होता
है। और ऐसे में
GOOGLE SEARCH CONSOLEका
काम यही होता है।
यदि आप वहां पर अपनी WEBSITE को INDEX रखते हैं तो जब भी आप अपने BLOG या WEBSITE पर कोई POST डालते हैं, तो वह GOOGLE SEARCH CONSOLEकी मदद से GOOGLE में INDEX होने लगती है।
आपकी POST जब GOOGLE SEARCH CONSOLE के माध्यम से INDEX होगी तो वहां से आपको ऑर्गेनिक TRAFFIC मिलेगा। और GOOGLE के SEARCH रिजल्ट में भी आपकी POST दिखाई देने लगेगी।
यदि आप वहां पर अपनी WEBSITE को INDEX रखते हैं तो जब भी आप अपने BLOG या WEBSITE पर कोई POST डालते हैं, तो वह GOOGLE SEARCH CONSOLEकी मदद से GOOGLE में INDEX होने लगती है।
आपकी POST जब GOOGLE SEARCH CONSOLE के माध्यम से INDEX होगी तो वहां से आपको ऑर्गेनिक TRAFFIC मिलेगा। और GOOGLE के SEARCH रिजल्ट में भी आपकी POST दिखाई देने लगेगी।
इसके
लिए यह जरूरी है
कि जब भी आप
कोई BLOG या WEBSITE बनाएं
और उसमें आप POST लिखना
शुरू करें, तो उससे पहले
आपको उसे GOOGLE SEARCH CONSOLE में SUBMIT करना बहुत ही आवश्यक होता
है।
यदि आप ऐसा करते हैं तो समय के साथ आपकी POST भी उसमें INDEX होती रहेगी। और एक समय आने पर, यदि आपका ARTICLE या POST बहुत ही अच्छा होता है, और यूजर फ्रेंडली होता है, तो आपकी POST GOOGLE में RANK करने लगती हैं।
ऐसे में आपको वहां से बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है। और आपकी POST पर जब ऑर्गेनिक TRAFFIC आने लगेगा तो आपकी POST का डोमेन अथॉरिटी और अथॉरिटी दोनों ही बढ़ने लगेगी।
यदि आप ऐसा करते हैं तो समय के साथ आपकी POST भी उसमें INDEX होती रहेगी। और एक समय आने पर, यदि आपका ARTICLE या POST बहुत ही अच्छा होता है, और यूजर फ्रेंडली होता है, तो आपकी POST GOOGLE में RANK करने लगती हैं।
ऐसे में आपको वहां से बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है। और आपकी POST पर जब ऑर्गेनिक TRAFFIC आने लगेगा तो आपकी POST का डोमेन अथॉरिटी और अथॉरिटी दोनों ही बढ़ने लगेगी।
आइए
समझते हैं कि हम कैसे
अपने BLOG या WEBSITE को
GOOGLE SEARCH CONSOLE में
SUBMIT कर सकते हैं?
इसके
लिए आपको सबसे पहले GOOGLE के
SEARCH बॉक्स में जाकर GOOGLE SEARCH CONSOLEलिखकर
SEARCH करना होगा। और आप जैसे
ही GOOGLE SEARCH CONSOLE लिखकर
SEARCH करेंगे तो आपके सामने
जो रिजल्ट आएगा उसमें आपको सबसे पहले वाले LINK पर CLICK करना
होगा तो आपके सामने
GOOGLE SEARCH CONSOLEकी
साइट ओपन हो जाएगी।
इसके बाद आपके सामने एक BOX दिखाई देगा जहा आपको अपनी वेबसाइट या BLOG का URL SUBMIT करना होता है।
दोस्तों
जैसे ही आप GOOGLE
SEARCH CONSOLE इस साइट
पर CLICK करेंगे
तो आपके सामने कुछ इस प्रकार लिखा
हुआ आएगा IMPROVE YOUR PERFORMANCE ऑन GOOGLE SEARCH
मतलब आप अपनी performance को
GOOGLE SEARCH
की मदद मदद से और ज्यादा
बढ़ा सकते हैं। और आपको उसके
बाद एक START NOW का
बटन दिखेगा आपको उस पर CLICK
करना है।
साइन
इन करने से पहले दोस्तों
मैं आपको बता दूं कि आप ने
जिस GMAIL आईडी का इस्तेमाल करके
आपकी WEBSITE को क्रिएट किया
है, आप उसी से
साइन अप करें। इससे
आपको GOOGLE SEARCH CONSOLEमें इंडेक्सिंग करने में कोई भी दिक्कत नहीं
आएगी।
आप जैसे ही अपनी उस GMAIL आईडी से लॉगिन करेंगे, तो आपके सामने दो बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें आपको अपनी WEBSITE का URL SUBMIT करना होता है।
आप जैसे ही अपनी उस GMAIL आईडी से लॉगिन करेंगे, तो आपके सामने दो बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें आपको अपनी WEBSITE का URL SUBMIT करना होता है।
और
यदि आप अपनी उस
जीमेल आईडी से लॉगिन करेंगे
जिसमें आपने आपकी WEBSITE बनाया है तो आपको
डायरेक्टली एड प्रॉपर्टी का
ऑप्शन दिखाई देगा जो कि स्क्रीन
के राइट साइड में टॉपर होता है और आप
वहां पर ए प्रॉपर्टी
पर CLICK करके अपनी WEBSITE का URL SUBMIT
कर सकते हैं। और वहां से
आप आसानी से अपने BLOG
या WEBSITE को INDEX कर
सकते हैं।
इसके
अलावा यदि आप अन्य किसी
BLOG WEBSITE को उसी जीमेल
आईडी से LINK करना
चाहते हैं तो आप ADD
प्रॉपर्टी पर CLICK करके
उससे भी INDEX कर
सकते हैं, इसी तरह आप एक से
अन्य BLOG या WEBSITE को
भी ADD कर सकते हैं।
SUBMIT करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
इस
प्रकार दोस्तों आप GOOGLE SEARCH
ENGINE में अपनी WEBSITE या BLOG को
SUBMIT करके उसकी इंडेक्सिंग चेक कर सकते हैं।
और वहां से आप आप
जब भी कोई POST
को अपने BLOG या WEBSITE पर
SUBMIT करते हैं, या POST करते
हैं तो डायरेक्टली वह
GOOGLE SEARCH CONSOLE के
माध्यम से GOOGLE में
INDEX हो जाएगी।
वहां से आपकी POST GOOGLE में RANK भी करने लगती है। अब यह DEPEND करता है, कि आप किस प्रकार की POST लिख रहे हैं। और आप कैसे उस POST का SEO करते हैं। उसी के माध्यम से आपकी POST INDEX होने के बाद RANK करती है।
वहां से आपकी POST GOOGLE में RANK भी करने लगती है। अब यह DEPEND करता है, कि आप किस प्रकार की POST लिख रहे हैं। और आप कैसे उस POST का SEO करते हैं। उसी के माध्यम से आपकी POST INDEX होने के बाद RANK करती है।
GOOGLE
SEARCH CONSOLEके माध्यम
से आप अपनी WEBSITE
का परफॉर्मेंस भी चेक कर
सकते हैं। कि उस पर
कितने लोग विजिट कर रहे हैं?
और कितने इंप्रेशन आ रहे हैं?
कितने CLICKS होते हैं इत्यादि।
GOOGLE SEARCH CONSOLE में किसी POST को कैसे INDEX करें
वैसे तो GOOGLE SEARCH CONSOLEमें एक बार आपकी
WEBSITE SUBMIT हो जाने के
बाद जब भी आप
उस पर कोई नया
ARTICLE POST करते हैं तो वह ऑटोमेटिक
ही GOOGLE SEARCH CONSOLEके माध्यम से GOOGLE में
INDEX हो जाता है।
लेकिन यदि आप चाहते हैं
कि वह जल्दी से
जल्दी GOOGLE के
INDEX में शामिल हो तो उसके
लिए आपको GOOGLE SEARCH CONSOLEके टॉप में दिखने वाले URL indexing की जगह पर
अपने URL को
पेस्ट करके आप डायरेक्ट ENTER
कर सकते हैं।
उसके बाद आप वहां से URL को INDEX कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ SECEND का इंतजार करना होता है। और कुछ ही देर में आपका URL GOOGLE में INDEX हो जाता है।
उसके बाद आप वहां से URL को INDEX कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ SECEND का इंतजार करना होता है। और कुछ ही देर में आपका URL GOOGLE में INDEX हो जाता है।
आप जब अपने BLOG का URL डालेंगे तो वह उस पर SHOW नहीं होगा। और कुछ इस प्रकार दिखाई देगा ,
इसके बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे TEXT LIVE URL पर क्लिक कर होगा। जिसके बाद कुछ PROCESSING के बाद वह इंडेक्स हो जायेगा।
इस बिच आपको कुछ इस प्रकार से PROCESSING दिखाई देगी।
उसके बाद आपकी वेबसाइट का URL इंडेक्स हो जायेगा। और इस प्रकार से दिखाई देगा।
GOOGLE SEARCH CONSOLEमैं WEBSITE या BLOG
को SUBMIT ना करने के नुकसान
दोस्तों
यदि आपने GOOGLE SEARCH CONSOLE के बारे में जान लिया है, तो आप समझ
ही गए होंगे कि
यह GOOGLE SEARCH CONSOLEकितना
इंपोर्टेंट है, हमारे BLOG या WEBSITE के
लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं
कि यदि आप इस पर
SUBMIT नहीं करेंगे, तो आपको क्या
नुकसान हो सकता है?
कोई
भी BLOG जब एक BLOG
या WEBSITE क्रिएट करता है, तो उसका मेन
मोटिव यही होता है कि वह
GOOGLE ADSENSE से
पैसे कमा सके। और जाहिर सी
बात है यदि आप
इतना अपना समय दे रहे हैं।
और इतनी मेहनत करते हैं अपने BLOG या WEBSITE के
लिए, तो आपको उससे
पैसे तो मिलना ही
चाहिए। और GOOGLE में
BLOG WEBSITE का अर्निंग का
सबसे अच्छा स्रोत GOOGLE ADSENCE
को माना जाता है।
लेकिन
क्या आप जानते हैं
कि आप यदि बिना
GOOGLE SEARCH CONSOLE में
अपने BLOG या WEBSITE को
INDEX किए GOOGLE ADSENCE
के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको GOOGLE ADSENCE
का अप्रूवल नहीं मिलता है।
इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि आप जब भी कोई नई WEBSITE या BLOG क्रिएट करें तो आप उसे सबसे पहले GOOGLE SEARCH CONSOLEमें SUBMIT करें। इससे जब भी आप GOOGLE ADSENCE के लिए अप्लाई करेंगे तो आप को इस प्रकार की इंडेक्सिंग से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम तो नहीं आएगी।
इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि आप जब भी कोई नई WEBSITE या BLOG क्रिएट करें तो आप उसे सबसे पहले GOOGLE SEARCH CONSOLEमें SUBMIT करें। इससे जब भी आप GOOGLE ADSENCE के लिए अप्लाई करेंगे तो आप को इस प्रकार की इंडेक्सिंग से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम तो नहीं आएगी।
GOOGLE SEARCH CONSOLEके अलावा अन्य प्लेटफार्म पर WEBSITE को कैसे INDEX करें?
दोस्तों
अभी की कंडीशन में
आप जानते हैं कि GOOGLE SEARCH
ENGINE सबसे बड़ा SEARCH ENGINE है। और यहां से
सबसे ज्यादा TRAFFIC भी मिलता है,
लेकिन इसके अलावा भी कई SEARCH
ENGINE से हैं जैसे
YAHOO BING इत्यादि
तो क्या आप जानते हैं
कि इस पर भी
हमें हमारी WEBSITE या BLOG को
INDEX करने से TRAFFIC मिलता
है। और हमारी WEBSITE
या BLOG ज्यादातर SEARCH ENGINE में INDEX होगा तो उससे हमें
बहुत ही ज्यादा फायदा
हो सकता है।
आइए
जानते हैं कि हम YAHOO
BING जैसे
प्लेटफार्म पर हमारी WEBSITE
या BLOG को कैसे INDEX
करें? इसके लिए दोस्तों आपको इस WEBSITE PREPOSTSEO का
इस्तेमाल करना है, जो की
एक TOOL है जहां पर
आप अपने WEBSITE का URL डाल
कर के उसे कहीं
अन्य SEARCH CONSOLE या SEARCH ENGINE
में INDEX कर सकते हैं।
जब भी आप कोई POST लिखें तो आप उसे सबसे पहले यहां पर INDEX करें। आपको अपनी POST का URL कॉपी करके इन दो प्लेटफार्म पर INDEX करना होगा। जिससे कि आपका ARTICLE और आपकी WEBSITE BLOG भी बाकी सारे SEARCH इंजंस पर INDEX हो।
जब भी आप कोई POST लिखें तो आप उसे सबसे पहले यहां पर INDEX करें। आपको अपनी POST का URL कॉपी करके इन दो प्लेटफार्म पर INDEX करना होगा। जिससे कि आपका ARTICLE और आपकी WEBSITE BLOG भी बाकी सारे SEARCH इंजंस पर INDEX हो।
दोस्तों
इस प्रकार यदि आप जब भी
कोई नया BLOG है WEBSITE क्रिएट
करते हैं, तो आपके लिए
बहुत जरूरी होता है कि आप
उसे GOOGLE SEARCH CONSOLEके माध्यम से GOOGLE में
INDEX करें और इसके लिए
आपको GOOGLE SEARCH CONSOLEमें आपकी BLOG या WEBSITE को
SUBMIT करना होता है।
इसके अलावा आप जब भी कोई ARTICLE लिखते हैं तो आप उस POST के URL को कॉपी करके भी डायरेक्ट INDEX करवा सकते हैं। और GOOGLE SEARCH CONSOLEके अलावा भी आप YAHOO BING इत्यादि प्लेटफॉर्म पर भी अपने BLOG WEBSITE को INDEX कर सकते हैं।
अपने नए लिखे ARTICLE के LINK को भी आप इस SEARCH CONSOLE में इस SEARCH ENGINE में INDEX करके ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC GAIN कर सकते हैं।
इसके अलावा आप जब भी कोई ARTICLE लिखते हैं तो आप उस POST के URL को कॉपी करके भी डायरेक्ट INDEX करवा सकते हैं। और GOOGLE SEARCH CONSOLEके अलावा भी आप YAHOO BING इत्यादि प्लेटफॉर्म पर भी अपने BLOG WEBSITE को INDEX कर सकते हैं।
अपने नए लिखे ARTICLE के LINK को भी आप इस SEARCH CONSOLE में इस SEARCH ENGINE में INDEX करके ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC GAIN कर सकते हैं।
दोस्तों
इसके लिए आपको जरूरी है कि आप
एक अच्छा ARTICLE लिखें और जवाब का
ARTICLE लिखते हैं तो आपकी WEBSITE
बहुत ही जल्दी GOOGLE पर
RANK करने लगती है और भेजो
SEARCH ENGINE है। उन पर भी
RANK करने लगती है।
इसलिए आप हमेशा एक QUALITY को मेंटेन करके चले तो आपका BLOG या WEBSITE सक्सेसफुल BLOG WEBSITE बन सकते हैं।
इसलिए आप हमेशा एक QUALITY को मेंटेन करके चले तो आपका BLOG या WEBSITE सक्सेसफुल BLOG WEBSITE बन सकते हैं।
nice informesan
जवाब देंहटाएं