यदि आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल में जानेंगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके के उपयोग से बढ़ा सकते है।
क्या आपका Computer या Laptop, Hang ( हैंग ) हो रहा है? या उसकी Performance में कमी आ गयी है? तो इस ब्लॉग की मदद से हम आज करेंगे इन समस्याओ का समाधान, अपने कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके से।
क्या आपका Computer या Laptop, Hang ( हैंग ) हो रहा है? या उसकी Performance में कमी आ गयी है? तो इस ब्लॉग की मदद से हम आज करेंगे इन समस्याओ का समाधान, अपने कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके से।
जब भी हम कोई नया कंप्यूटर या लेपटॉप खरीदते है तो शुरुआत में तो उसकी परफॉरमेंस बहुत ही अच्छी होती है और हमारा कंप्यूटर फ़ास्ट भी चलता है और दोस्तों उसमे कोई हैंग होने की समस्या नहीं होती है। लेकिन जैसे जैसे हमारा कंप्यूटर या लेपटॉप समय के साथ पुराना हो जाता है तो उसमे कई सारी प्रॉब्लम आना शुरू हो जाती है ,और हमारा कंप्यूटर हैंग करने लगता है
दोस्तों जब भी हम कोई लेपटॉप या कंप्यूटर नया खरीदते है, तो उसमे ज्यादा फाइल या ऐप नहीं होती है लेकिन हम अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने कंप्यूटर में डाटा और ऍप्लिकेशन्स को स्टोर करते जाते है इन डाटा और ऍप्लिकेशन्स की वजह से हमारा कंप्यूटर या लेपटॉप धीरे चलने लगता है और उसकी परफॉरमेंस भी कम हो जाती है और स्टार्ट करते वक्त भी हमारा कंप्यूटर या लेपटॉप बहुत समय लेता है।
दोस्तों ये समस्या उन सभी लोगो के पास होती है जो लोग लेपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करते है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से कुछ ऐसी ट्रिक्स या कंप्यूटर सेटिंग के बारे में जानेंगे जिसको करने के बाद आपका कंप्यूटर या लेपटॉप जो पहले धीरे चलता था वो बिलकुल मक्खन की तरह चलने लगेगा और पहले की अपेक्षा उसकी परफॉरमेंस में भी बढ़ोत्तरी होगी। तो आइये जानते है कौन सी है ये ट्रिक्स और कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके।
दोस्तों ये है वो पांच महत्वपूर्ण सेटिंग या ट्रिक्स जिसका उपयोग करके आप आपने लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है। आइये इन सेटिंग्स के बारे में डिटेल में समझते है।
ऐसे में दोस्तों आपका लैपटॉप या कंप्यूटर स्टार्ट होने में जरुरत से ज्यादा समय लेने लगता है। ऐसे में हमारा कोप्म्पुटर हैंग होने लगता है, क्युकी उस पर लोड बहुत ज्यादा हो जाता है। ऐसे में हम कुछ सेटिंग करके इस प्रकार की एप्लीकेशन को बंद कर सकते है जो हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर को हैंग कर रही हो।
इसके लिए सबसे पहले हमें हमारे कीबोर्ड पर टाइप करना होगा ctrl + alt+ delete ये सब जब आप एक साथ प्रेस करेंगे तो आपके सामने Task Manager का ऑप्शन ओपन हो जाएगा उसमे आपको more detail पर क्लिक करने के बाद एक विंडो दिखाई देगा जिसमे आपको startup पर क्लिक करने उन Applications को disable करना होगा जिसकी जरुरत आपको नहीं है।
दोस्तों आपको यहां में कहना चाहूंगा की आप Antivirus और microsoft की किसी ऐप को Disable न करे। निचे दिए चित्र के माध्यम से आप समझ सकते है।
उसके बाद आपको System and Security पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जिसमे आपको System सर्च कर उस पर क्लिक करना होगा
इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे इसके अब बाद आपको Advance System Setting का ऑप्शन मिलेगा आप को उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Performance ऑप्शन की Setting पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा।
जिसमे By default पहले वाला ऑप्शन Let Window choose whats best for my computer सेलेक्ट होगा लेकिन आपको जस्ट उसके निचे वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको Apply पर क्लिक करना होगा।
इस सेटिंग की सहायता से भी आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस को थोड़ा और बढ़ा सकते है।
इस सेटिंग को करने के बाद आपका लैपटॉप या कंप्यूटर पहले के मुताबिक और ज्यादा फ्री चलने लगता है और इसकी परफॉरमेंस भी पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ़ जाती है।
window + r इसके बाद हमारी स्क्रीन पर रन मोड ओपन हो जाएगा जिसमे हम %Temp % लिखकर Enter प्रेस करेंगे ,उसके बाद हमारे सामने जितनी भी फाइल दिखेंगी सब को सेलेक्ट करके डिलीट कर देना है। select करने के लिए हमें ctrl + A प्रेस करना है और राइट क्लिक करके डिलीट करना है।
इसी प्रकार से आपको पुनः अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर window + r क्लिक करना है उसके बाद रन ऑप्शन ओपन होगा जिसमे आपको Temp लिखकर Enter करना है और जितनी भी फाइल सामने आएँगी सबको डिलीट करना है।
इसके बाद आपको फिर से window + r क्लिक करना है और उसमे prefetch लिखकर एंटर या ओके करना है और उसके बाद जितनी भी फाइल सामने आएँगी उन सभी को डिलीट करना है यहां आपको फोल्डर ओपन करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
हम कुछ इस तरह से सारी फाइल्स दिखाई देगी जिसे आपको सेलेक्ट करके डिलीट करना है।
इस तरह आप इन पांच settings को करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके से जरूर आपको कहीं न कहीं हेल्प मिलेगी। हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर, ब्लॉग्गिंग, SEO, Earn Money Online व Tips and Tricks से सम्बंधित पोस्ट आपको इसी तरह मिलती रहेगी यदि आपके कुछ सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी यह पोस्ट कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके आपको जरूर पसंद आई होगी।
इसे भी पढ़ें:-
दोस्तों जब भी हम कोई लेपटॉप या कंप्यूटर नया खरीदते है, तो उसमे ज्यादा फाइल या ऐप नहीं होती है लेकिन हम अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने कंप्यूटर में डाटा और ऍप्लिकेशन्स को स्टोर करते जाते है इन डाटा और ऍप्लिकेशन्स की वजह से हमारा कंप्यूटर या लेपटॉप धीरे चलने लगता है और उसकी परफॉरमेंस भी कम हो जाती है और स्टार्ट करते वक्त भी हमारा कंप्यूटर या लेपटॉप बहुत समय लेता है।
दोस्तों ये समस्या उन सभी लोगो के पास होती है जो लोग लेपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करते है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से कुछ ऐसी ट्रिक्स या कंप्यूटर सेटिंग के बारे में जानेंगे जिसको करने के बाद आपका कंप्यूटर या लेपटॉप जो पहले धीरे चलता था वो बिलकुल मक्खन की तरह चलने लगेगा और पहले की अपेक्षा उसकी परफॉरमेंस में भी बढ़ोत्तरी होगी। तो आइये जानते है कौन सी है ये ट्रिक्स और कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके।
कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके
- Disable unwanted startup program
- System Performance
- Defragment and Optimize Drives
- Disk Cleanup
- Delete Temp Files
दोस्तों ये है वो पांच महत्वपूर्ण सेटिंग या ट्रिक्स जिसका उपयोग करके आप आपने लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है। आइये इन सेटिंग्स के बारे में डिटेल में समझते है।
1. Disable Unwanted Startup Programs
जब भी आप आपका लैपटॉप या Computer को चालु (On ) करते है तो कई सारी ऐसी एप्लीकेशन होती है जो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के चालू होने के साथ साथ वो भी चालू हो जाती है जबकि आप उन अननेसेसरी ऍप्लिकेशन्स को चालु भी नहीं करते।ऐसे में दोस्तों आपका लैपटॉप या कंप्यूटर स्टार्ट होने में जरुरत से ज्यादा समय लेने लगता है। ऐसे में हमारा कोप्म्पुटर हैंग होने लगता है, क्युकी उस पर लोड बहुत ज्यादा हो जाता है। ऐसे में हम कुछ सेटिंग करके इस प्रकार की एप्लीकेशन को बंद कर सकते है जो हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर को हैंग कर रही हो।
इसके लिए सबसे पहले हमें हमारे कीबोर्ड पर टाइप करना होगा ctrl + alt+ delete ये सब जब आप एक साथ प्रेस करेंगे तो आपके सामने Task Manager का ऑप्शन ओपन हो जाएगा उसमे आपको more detail पर क्लिक करने के बाद एक विंडो दिखाई देगा जिसमे आपको startup पर क्लिक करने उन Applications को disable करना होगा जिसकी जरुरत आपको नहीं है।
दोस्तों आपको यहां में कहना चाहूंगा की आप Antivirus और microsoft की किसी ऐप को Disable न करे। निचे दिए चित्र के माध्यम से आप समझ सकते है।
2. System Performance
दोस्तों इस सेटिंग के माध्यम से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हो। इसके लिए आपको आपके कप्यूटर या लैपटॉप के कण्ट्रोल पैनल में जाना होगा आप इसे सिम्पली सर्च भी कर सकते हैउसके बाद आपको System and Security पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जिसमे आपको System सर्च कर उस पर क्लिक करना होगा
इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे इसके अब बाद आपको Advance System Setting का ऑप्शन मिलेगा आप को उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Performance ऑप्शन की Setting पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा।
जिसमे By default पहले वाला ऑप्शन Let Window choose whats best for my computer सेलेक्ट होगा लेकिन आपको जस्ट उसके निचे वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको Apply पर क्लिक करना होगा।
इस सेटिंग की सहायता से भी आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस को थोड़ा और बढ़ा सकते है।
3. Defragement and Optimize drives
इसका उपयोग करके भी आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस को थोड़ा और बढ़ा सकते है इसको उपयोग करने के लिए आपको आपने लैपटॉप या कंप्यूटर के सर्च बार में सर्च करना होगा।
Defragement and Optimize drives और इस एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको C Drive सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद निचे दिए optimize बटन पर क्लिक करना होगा उसके Optimization की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसमें दोस्तों कुछ समय भी लग सकता है।
Defragement and Optimize drives और इस एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको C Drive सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद निचे दिए optimize बटन पर क्लिक करना होगा उसके Optimization की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसमें दोस्तों कुछ समय भी लग सकता है।
इस सेटिंग को करने के बाद आपका लैपटॉप या कंप्यूटर पहले के मुताबिक और ज्यादा फ्री चलने लगता है और इसकी परफॉरमेंस भी पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ़ जाती है।
4. Disc Cleanup
दोस्तों जब हम हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर को use करते रहते है, तो उसमे कई सारी अननेसेसरी फाइल इकठ्ठा हो जाती है, जिसकी वजह से हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर हैंग होने लगता है, और यह धीरे चलने लगता है, जिससे लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस में कमी आ जाती है।
इसे सुधारने के लिए हमें My Computer में C drive पर राइट क्लिक करके उसकी properties पर क्लिक करना है। वहां पर आपको disk cleanup का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप डिस्क को क्लीन कर सकते है जिससे आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस और भी बढ़ जायेगी।
इसे सुधारने के लिए हमें My Computer में C drive पर राइट क्लिक करके उसकी properties पर क्लिक करना है। वहां पर आपको disk cleanup का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप डिस्क को क्लीन कर सकते है जिससे आपके लैपटॉप या कंप्यूटर की परफॉरमेंस और भी बढ़ जायेगी।
5. Delete Temp File
दोस्तों हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर में कई सारी टेम्परेरी फाइल ओपन हो जाती है जिसे हम सामान्यतः डिलीट नहीं करते है जिसकी वजह से हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में हम इन files को डिलीट करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है। इसके लिए हमको हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप पर टाइप करना होगा।window + r इसके बाद हमारी स्क्रीन पर रन मोड ओपन हो जाएगा जिसमे हम %Temp % लिखकर Enter प्रेस करेंगे ,उसके बाद हमारे सामने जितनी भी फाइल दिखेंगी सब को सेलेक्ट करके डिलीट कर देना है। select करने के लिए हमें ctrl + A प्रेस करना है और राइट क्लिक करके डिलीट करना है।
इसी प्रकार से आपको पुनः अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर window + r क्लिक करना है उसके बाद रन ऑप्शन ओपन होगा जिसमे आपको Temp लिखकर Enter करना है और जितनी भी फाइल सामने आएँगी सबको डिलीट करना है।
इसके बाद आपको फिर से window + r क्लिक करना है और उसमे prefetch लिखकर एंटर या ओके करना है और उसके बाद जितनी भी फाइल सामने आएँगी उन सभी को डिलीट करना है यहां आपको फोल्डर ओपन करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
हम कुछ इस तरह से सारी फाइल्स दिखाई देगी जिसे आपको सेलेक्ट करके डिलीट करना है।
इस तरह आप इन पांच settings को करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके से जरूर आपको कहीं न कहीं हेल्प मिलेगी। हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर, ब्लॉग्गिंग, SEO, Earn Money Online व Tips and Tricks से सम्बंधित पोस्ट आपको इसी तरह मिलती रहेगी यदि आपके कुछ सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी यह पोस्ट कंप्यूटर व लैपटॉप की परफॉरमेंस स्पीड बढ़ाने के बेस्ट तरीके आपको जरूर पसंद आई होगी।
इसे भी पढ़ें:-
0 comments: